ETV Bharat / bharat

ISSF Shooting World Cup: भोपाल में शूटिंग वर्ल्ड कप की शुरुआत, CM शिवराज ने किया शुभारंभ, 30 देशों के शूटर्स साधेंगे निशाना

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:41 PM IST

ISSF Shooting World Cup
आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2023

एमपी की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शूटिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष प्रसन्नता जाहिर करते हुए बोले मैं पूरी दुनिया की शूटिंग संघ का अध्यक्ष, यहां आ कर अच्छा लगा. इस आयोजन में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज भाग ले रहे हैं.

आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शूटिंग विश्व कप का भव्य उद्घाटन हुआ. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेल आयोजन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए आपका धन्यवाद लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप भी मध्यप्रदेश को मिले तो ज्यादा बेहतर है. वर्ल्ड कप का आयोजन मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल में हो रहा है. इस विश्व कप में 30 देशों के करीब 200 से अधिक निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज जैसे अन्य शामिल होंगे.

22 मार्च से शुरू होंगी प्रतियोगिता: पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता होगी. जिसमें भारत के 22-निशानेबाज और चीन के 37 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे. साथ ही 2 मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चैंपियन, चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी एक्शन में दिखाई देंगे. भारत के अलावा यूएसए, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब जैसे देशों से खिलाड़ी आए हुए हैं.

सीएम ने कहा घूमें भोपाल: कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए फाइनल हाल का वर्चुअली उद्घाटन किया. प्रस्तावित नए स्पोर्ट कांपेलेक्स का भी वर्चुअल भूमि पूजन किया. शिवराज ने कहा कि भोपाल को स्पोर्ट्स का हब बनाएंगे. निशानेबाजी में मध्यप्रदेश ही नही हम देश को नंबर 1 बनाएंगे. मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है हमारे भोपाल में तो आसपास ही शेर दहाड़ते हैं. सीखिए, देखिए और खेलिए और आगे बढ़िए. मध्य प्रदेश के आसपास हेरिटेज की जगह भी है, वहां भी आप लोग देख कर आइए इसकी व्यवस्था हम कर देंगे. भोपाल के तालाब को देखिए, वनविहार भी जाकर देखिए. शिवराज सिंह चौहान ने अपना भाषण हिंदी में दिया और विदेशों से आए लोगों ने हेडफोन के माध्यम से ट्रांसलेट होते हुए इसको सुना.

मल्लखंब का प्रदर्शन: विशिष्ट अतिथि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रणिंदर सिंह ने यहां खिलाड़ियों को जीत के मंत्र दिए. सिंह ने कहा, “यह वास्तव में देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. देश में इस खेल को आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी था कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को अलग-अलग हिस्सों में ले जाया जाए और भोपाल ने रास्ता दिखाया है. फाइनल हॉल के उद्घाटन के अलावा, उद्घाटन समारोह में शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ मल्लखंब का प्रदर्शन किया गया.

खेल से जुड़ी अन्य खबरें:

लुसियानो रॉसी ने जताई प्रसन्नता: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी ने इस आयोजन पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने यहां की शूटिंग रेंज की तारीफ भी की और कहा कि यहां बेहतर सुविधाएं मौजूद हैं और जो खिलाड़ी हैं वह अपना अच्छा परफॉर्मेंस देंगे. उनसे पूछा गया कि जब वह अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे तब भारत ने ही क्रॉस वोट किया था इस पर उनका कहना था कि अब मैं पूरी दुनिया के शूटिंग खिलाड़ियों का प्रेसिडेंट बन गया हूं. ऐसे में वह समय बीत गया है इसीलिए मैं यहां हूं. खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए मैं हर जगह मौजूद रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.