ETV Bharat / bharat

बिहार आए रशियन आर्टिस्ट को भाया भारत, बोले- 'इंडिया इज परफेक्ट कंट्री, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 10:41 AM IST

सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की
सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की

Sonepur Mela in Bihar: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में रशिया के लोक नृत्य को देखकर जितना वहां के दर्शक खुश हुए, उतना ही भारत आकर इन कलाकारों को भी अच्छा लगा. इन रशियन आर्टिस्ट को इंडिया काफी पसंद आ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'इंडिया इज द कंट्री ऑफ कंट्रास्ट.' उनके मुताबिक भारत एक परफेक्ट देश है और यहां के लोग काफी बेहतर हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की

सोनपुर: बिहार के वैशाली स्थित सोनपुर मेला 2023 में इस बार विदेशी कलाकारों का जलवा देखने को मिला है. मेले के मुख्य पंडाल में अपने नृत्य संगीत का जादू बिखरने पहुंचे रशियन कलाकारों ने सोनपुर सहित पूरे देश की खूब सराहना की है. रशियन कलाकारों ने भारत को कंट्री ऑफ कंट्रास्ट का दर्जा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोग काफी दोस्ताना व्यवहार रखते हैं, जैसे रशिया के लोग रहते हैं. यही नहीं कलाकारों को सोनपुर का दृश्य और वहां के लोग भी खूब पसंद आए.

"बहुत सुंदर बहुत बढ़िया लगा, यहां के बहुत प्यारे लोग और बहुत दोस्ताना है. भारत एक परफेक्ट देश है." -मारिया, रसियन आर्टिस्ट

सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की
कलाकारों ने खूबसूरत डांस से जीता सभी का दिल

दो देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान: भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद जो कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन आता है, इसके तहत भारत के विदेशी संस्कृति संबंधों से संबंधित नीतियों और कार्यक्रम को तैयार किया जाते है. इस कार्यक्रम में अन्य देशों और लोगों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संबंध स्थापित करना, उन्हें विकसित करना मुख्य उद्देश्य होता है.

सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की
रशियन लोक नृत्य देखकर झूमे दर्शक

रशिया की लोक संस्कृति की झलक: बता दें कि रशिया से आए 15 आर्टिस्ट ने सोनपुर मेला के मंच पर अपना परफॉर्मेंस दिया. लगभग एक दर्जन गानों की प्रस्तुति इन कलाकारों ने की, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. रशियन कलाकारों में मुख्य रूप से तान्या, मारिया, केशनीय, अलेक्सा, अनस्तासिया व सलेवा शामिल थी. सोनपुर मेला के पर्यटक मंच पर उनका एक घंटे का कार्यक्रम निर्धारित था. एक घंटे के कार्यक्रम में ही उन्होंने रंग जमा दिया. सबसे बड़ी बात है कि रशिया की लोक संस्कृति की झलक भी सोनपुर मेले के मंच पर देखने को मिली.

सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की
सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की

कंट्री ऑफ कंट्रास्ट: कार्यक्रम के बाद रशिया से आए कलाकार काफी खुश नजर आए. रशियन कलाकार मारिया ने बताया कि यहां के लोग बहुत प्यारे और बहुत दोस्ताना है. भारत एक परफेक्ट देश है. वहीं अलेक्स एंड एनएसतेजा ने बताया कि उन लोगों ने भारत आने में देर कर दी. यहां का पुल काफी बढ़िया है सोनपुर के लोग भी काफी अच्छे हैं. उन्होंने इस देश को इंडिया इज द कंट्री ऑफ कंट्रास्ट बताया है.

सोनपुर मेले में रशियन आर्टिस्ट ने भारत की तारीफ की
रशिया के लोक नृत्य कलाकार को पुरस्कार

"हम लोगों ने भारत आने में देर कर दी. यहां का पुल काफी बढ़िया है, सोनपुर के लोग भी काफी अच्छे हैं. यहां का दृश्य काफी सुंदर है, यह बहुत अच्छी जगह है. इंडिया इज द कंट्री ऑफ कंट्रास्ट. भारत के लोग काफी फ्रेंडली हैं." - अलेक्स एंड एनएसतेजा, रशियन कलाकार

ये भी पढ़ें

'कमर तेरा नथुनिया कैसे चम-चम चमकेला, शाम की दुलारी राधा, भईले उमर अट्ठारह हो भईय', सोनपुर मेला में शानदार पेशकश

बिहार में यहां लगता है भूतों का मेला, प्रेत बाधा और तंत्र सिद्धि के लिए जुटते हैं तांत्रिक, देखें VIDEO

पुत्र की प्राप्ति और सलामती के लिए मां के आंचल पर नटुआ नाच, मन्नत पूरी होने पर पूर्णिमा के दिन गंगा किनारे पहुंचतीं हैं महिलाएं

सोनपुर घोड़े की रेस में भाग लेगा यूपी का 'भालू', 70 KM प्रति घंटे की स्पीड से देगा चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.