ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा... देश में जल्द शुरू होंगी 5जी सेवाएं

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 3:15 PM IST

देश में जल्द शुरू होंगी 5जी सेवाएं : मोदी
देश में जल्द शुरू होंगी 5जी सेवाएं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में नयी पीढ़ी की 5जी सेवाएं जल्द शुरू होंगी. उन्होंने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए नए भारत की चुनौतियों के लिए देश में विनिर्मित, Made in India प्रौद्योगिकी समाधान पर भी जोर दिया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में नयी पीढ़ी की 5जी सेवाएं जल्द शुरू होंगी. उन्होंने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए नए भारत की चुनौतियों के लिए 'देश में विनिर्मित' (मेड-इन-इंडिया) प्रौद्योगिकी समाधान पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रौद्योगिकी-दशक (टेकड) भारत का है और डिजिटल प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में सुधार लाने जा रही है. मोदी ने कहा कि भारत का 'टेकड' आ चुका है. गांवों में 5जी, सेमीकंडक्टर विनिर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के साथ, हम डिजिटल इंडिया के जरिये जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला रहे हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी ने लालकिले से वीर सावरकर के बाद नेहरू को भी याद किया, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर का उत्पादन, 5जी नेटवर्क और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के साथ डिजिटल इंडिया अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और आम आदमी के जीवन में बदलाव जैसे तीन क्षेत्रों में अपनी क्षमता को दिखाता है. मोदी ने कहा कि भारत का औद्योगिक विकास जमीनी स्तर से होगा और हमारे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, रेहड़ी-पटरी वालों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को मजबूत करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे जोश के साथ लड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. पिछले आठ वर्षों में, आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और मोबाइल फोन के उपयोग से दो लाख करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया गया है.

Last Updated :Aug 15, 2022, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.