ETV Bharat / bharat

India Canada Row : न्यूयॉर्क में निज्जर की हत्या पर उठे सवाल का विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब, बोले- मैं फाइव आईज का हिस्सा नहीं

author img

By ANI

Published : Sep 27, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:47 PM IST

न्यूयॉक में एक कार्यक्रम के दौरान जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया कि क्या उन्हें निज्जर की हत्या के बारे में खुफिया जानकारी थी. इस सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि वह खुफिया समूह द फाइव आइज का हिस्सा नहीं हैं और ना ही एफबीआई में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

निज्जर की हत्या पर बोले विदेश मंत्री

न्यूयॉर्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में भारत-कनाडा विवाद पर खुल कर अपनी बात रखी. उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की पर जानकारी साझा करने के सवाल पर कहा कि वह उस खुफिया समूह का हिस्सा नहीं हैं जिसे द फाइव आइज कहा जाता है. द फाइव आइज पांच देशों का एक समूह है जिसमें अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा शामिल है. यह समूह एक समझौते के तहत एक दूसरे से खुफिया जानकारियां साझा करने के लिए बाध्य है.

  • #WATCH | New York: On India-Canada row, EAM Dr S Jaishankar says, "I'm not part of The Five Eyes, I'm certainly not part of the FBI. So I think you're asking the wrong person." pic.twitter.com/2xogAu0aDc

    — ANI (@ANI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम 'डिस्कशन एट काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस' में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में कुछ जानते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं द फाइव आइज का हिस्सा नहीं हूं, मैं निश्चित रूप से एफबीआई का हिस्सा नहीं हूं. इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं.

इससे पहले, कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने कहा था कि निज्जर की हत्या के बारे में फाइव आईज साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी. जिसके कारण ट्रूडो प्रशासन ने भारत सरकार के कथित 'एजेंटों' पर अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संभावित संबंध का दावा किया था.

कार्यक्रम के दौरान, जयशंकर ने कनाडा में अलगाववादी ताकतों, हिंसा और उग्रवाद से संबंधित संगठित अपराध के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार राजनीतिक कारणों से उनके 'बहुत उदार' दिखने की कोशिश कर रही है. डो चिंता जनक है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और उग्रवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं. वे सभी बहुत, बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं. वास्तव में, हम विशिष्टताओं और सूचनाओं के बारे में बात कर रहे हैं.

  • #WATCH | New York: On India-Canada row, EAM Dr S Jaishankar says, "...We told the Canadians that this is not the Government of India's policy...If you have something specific and if you have something relevant, let us know. We are open to looking at it...The picture is not… pic.twitter.com/VcVGzDelJt

    — ANI (@ANI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कनाडा के पीएम ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाये गये आरोपों के बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि यदि कनाडा की सरकार भारत सरकार के साथ खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या के संबंध में जानकारी साझा करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बताया है कि यह हमारी नीति नहीं है. फिर भी यदि उनके पास कुछ विशिष्ठ जानकारी है तो उन्हें हमें बताना चाहिए. हम इस मामले को देखने के लिए सकारात्मक रूप से तैयार है. लेकिन, बिना किसी संदर्भ के सिर्फ आरोप लगाने से तस्वीर साफ नहीं होती.

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार ने कनाडाई पक्ष को अपराध के बारे में बहुत सारी जानकारी प्रदान की है. उन्होंने कहा कि हमने कनाडाई सरकार से बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण अनुरोध किये हैं. हमने उन्हें कनाडा से संचालित होने वाले संगठित अपराध और नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है. हमारी सूचि में शामिल कुछ नाम आतंकवादियों के हैं. उनकी पहचान स्पष्ट है.

ये भी पढ़ें

विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को धमकियों और भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमलों की इन घटनाओं पर चिंता जताई. जयशंकर ने कहा कि हमारे पास ऐसी स्थिति है जहां हमारे राजनयिकों को धमकी दी गई है. हमारे वाणिज्य दूतावासों पर हमला किया गया है. इनमें से बहुत कुछ को अक्सर उचित ठहराया गया वह भी लोकतंत्र के नाम पर..

Last Updated :Sep 27, 2023, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.