ETV Bharat / bharat

खौफनाक वारदात! डॉक्टर पत्नी की हत्या कर दहेज के संदूक में रखा शव, ऐसे खुला राज

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 1:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी की हत्या कर दी और शव को दहेज के संदूक में बंदकर गढ़ मुक्तेश्वर ले जाकर ठिकाने लगा दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

लखीमपुर खीरीः जिले में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. ईसानगर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी की हत्या कर दी और शव को दहेज के संदूक में बंदकर ठिकाने लगा दिया. डॉक्टर पति के शव को घर से 350 किलोमीटर दूर ले गया और दाह संस्कार भी कर दिया. इतना ही नहीं पति ने सदर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ईसानगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में रहने वाले शिवराज शुक्ला गोंडा डीएम के ओएसडी हैं. शिवराज शुक्ला ने बताया कि उनकी बेटी वंदना शुक्ला (28) बीएएमएस डॉक्टर थी. वर्ष 2014 में उसकी शादी लखीमपुर शहर के मोहल्ला बहादुरनगर निवासी डॉक्टर अभिषेक दीक्षित के साथ हुई थी. अभिषेक भी बीएएमएस डॉक्टर हैं. दोनों ने सीतापुर रोड पर गौरी नाम से हॉस्पिटल बनवाया था और उसी में प्रैक्टिस करते थे. धीरे-धीरे पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए और उनके बीच मारपीट भी होने लगी. इसके बाद वंदना चहमलपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने लगी.

सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को पति अभिषेक और उसके पिता गौरी शंकर अवस्थी ने वंदना को घर पर डंडों से पीटा और इस दौरान उसकी उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने वंदना के शव को बक्से में बंद कर दिया. देर रात रेलवे स्टेशन से एक पिकअप किराए पर ली और उसमें वंदना का शव रखकर अपने गौरी हॉस्पिटल ले गए. सुबह एक एंबुलेंस किराए पर ली, उससे उसके शव को गढ़ मुख्तेश्वर ले गए. वहां 1300 की पर्ची कटवाई और शव का अंतिम संस्कार कर दिया. 27 नवंबर की शाम मृतका के पिता को सूचना दी कि उनकी बेटी कहीं चली गई है. ओएसडी पिता लखीमपुर आया और पति के साथ जाकर कोतवाली सदर में गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

खून देखकर एंबुलेंस चालक को हुआ था शक
हत्या करने के बाद डॉक्टर अभिषेक दीक्षित अपनी पत्नी वंदना का शव लेकर चहमलपुर स्थित गौरी हॉस्पिटल पहुंचा. संदूक में बंद वंदना का शव जब एंबुलेंस में लादा जा रहा था, तो उसके सिर से खून निकल रहा था. खून देखकर एंबुलेंस चालक को कुछ शक हुआ, तो पति डॉक्टर अभिषेक ने कहानी बना दी. एंबुलेंस चालक को बताया कि उसका स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उसकी मौत हुई है. मृतका का मायका पीलीभीत में है. वह शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते. उसके अंतिम संस्कार के लिए गढ़ मुक्तेश्वर जा रहे हैं, लेकिन जब बाद में पुलिस ने चालक से संपर्क किया, तो उसने पुलिस के सामने सारी सच्चाई बयां कर दी.

जिद्दी स्वभाव की थी वंदना की थी
पति ने पुलिस को बताया कि वंदना काफी जिद्दी थी, जिसको लेकर आए दिन विवाद होते थे. एक बार वंदना ने पति को छत से धक्का दे दिया था. वह नीचे खड़ी दहेज की कार पर गिरा था. इससे उसकी कमर में चोट आई थी, तभी से पति-पत्नी के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे. वह पत्नी के साथ बहादुरनगर में रहता था. मां-बाप गौरी हॉस्पिटल में रहते थे. वंदना प्रैक्टिस के लिए चहमलपुर जाने लगी थी.

दहेज के बक्सों में रखा शव
जो बक्सा वंदना के पिता ने अपनी बेटी को दहेज में दिया था, पति अभिषेक ने उसी बक्से को वंदना के शव को छिपाने और ठिकाने लगाने में यूज किया. घर से दहेज के बक्से में ही वंदना का शव लेकर हॉस्पिटल के लिए निकाला, जिससे पड़ोसियों को शक न हो. पड़ोसियों ने बक्से देखकर उनसे पूछा भी कि वह बक्से में क्या ले जा रहे हैं, तो घरवालों ने जवाब दिया कि सर्दी आ गई है इसमें रजाई गद्दे रखे हुए हैं, जो वह हॉस्पिटल वाले घर को लेकर जा रहे हैं. इसलिए किसी को शक तक नहीं हुआ और वह शव को गढ़ मुक्तेश्वर ले जाने में कामयाब हो गए.

बंद फोनों ने खोल दिया राज
पुलिस ने जब वंदना की गुमशुदगी की जांच शुरू की, तो वंदना और उसके पति की फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई. इस दौरान उसमें पाया गया कि तीनों मोबाइल पिछले दो दिनों से बंद है. बंद फोनों ने पुलिस को लीड दे दी. इसलिए पुलिस को पति और ससुर पर शक हुआ. पुलिस इसी दिशा में आगे बढ़ी और छानबीन करते हुए गढ़ मुक्तेश्वर पहुंच गई. वहां उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए 1300 की पर्ची कटवाई थी और अपना नाम पता रजिस्टर में लिखवाया था. इससे साफ हो गया कि उन्होंने गढ़ मुक्तेश्वर में ही वंदना के शव का अंतिम संस्कार किया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों ने पुलिस को बताया कि घर में मारपीट हुई थी और उसी मारपीट में वंदना की मौत हो गई. उनके कबूलनामे पर एंबुलेंस ड्राइवर ने भी अपनी मोहर लगा दी.

दो जुड़वा बच्चों की मां थी वंदना
वंदना जुड़वा बच्चों की मां थी और उसका आरोपी ससुर वन विभाग से रिटायर है. उसकी पत्नी एएनएम से रिटायर है. उसके एक ही बेटा है. वह भी बीएएमएस डॉक्टर है. घर में भी डॉक्टर बहू आई. उनके जुड़वा बच्चे हुए. धीरे-धीरे सब हाथ से निकलता चला गया. रोज-रोज विवाद होने लगे. विवाद ऐसे बढ़े कि उसकी हत्या कर दी गई.

सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने डॉ. वंदना नाम की एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की थी. उसकी जांच में पाया गया कि उसके पति और ससुर ने मिलकर उसकी हत्या की है. शव को गढ़ मुक्तेश्वर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने घटना के संबंध में कई सबूत जुटाए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है.

पढ़ेंः घर बुलाकर बेटी के प्रेमी को पिता और भाइयों ने उतारा मौत के घाट, बेटी के सीने में भी मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.