ETV Bharat / bharat

ICC ODI World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में बढ़ेगा होटलों का किराया

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:59 PM IST

India vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान

India vs Pakistan World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां और तेज हो गई हैं. क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा. इसके चलते अहमदाबाद में होटलों के मालिक मालामाल होने वाले हैं.

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्वकप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद भारत में इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके साथ ही 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. मैच के दिन अहमदाबाद में होटल मालिकों की चांदी होनी वाली है. इस महामुकाबले के लिए फैंस एडवांस में होटल बुक कर रहे है. इसके चलते यहां होटलों के किराये अभी से आसमान छूने लगे हैं.

अहमदाबाद में कुछ होटलों ने अभी से दस गुना तक किराये में इजाफा कर दिया है. विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए ऐसी मांग पहले कभी नहीं हुई है. होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ़ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रूपया दाम मांग रहे हैं. कई होटलों के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं. आम तौर पर एक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है, जो 15 अक्टूबर के लिए बढ़कर 40 हजार से एक लाख रूपये तक हो गया है. ‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल का किराया 5699 रूपये प्रतिदिन है. लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71,999 रूपये है. रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया 8 हजार रूपये प्रतिदिन है, जो 15 अक्टूबर को 90,679 रूपये दिख रहा है.

इसी तरह एसजी हाइवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिये 36,180 रूपये है. साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3,000 रूपये है. लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27,233 रूपये होगा. आईटीसी नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांचसितारा होटलों में तो उस दिन के लिये कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं. होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा 'अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की सोचेंगे. क्योंकि उन्हें पता है कि अधिक दाम पर भी बुकिंग फुल रहने वाली है. मांग कम होते ही दाम भी कम हो जायेंगे.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.