ETV Bharat / sports

Ravindra Jadeja In Temple : रवींद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा संग लिया आशापुरा मां का आशीर्वाद

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 3:50 PM IST

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Visited Temple : भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इन दिनों अपनी वाइफ संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अभी हाल ही में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा संग देवी के मंदिर से एक फोटो वायरल हो रही है.

Ravindra Jadeja Wife Rivaba Visited Temple
रवींद्र जडेजा पत्नी रिवाबा जडेजा

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स में धमाल मचाने के बाद रवींद्र जडेजा अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इन दिनों समर वैकेशन एंजॉय करते हुए जडेजा अपनी फोटो को फैंस के लिए इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं. रवींद्र जडेजा की सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी ट्रेंड कर रही है. इसमें वह अपनी पत्नी रिवाबा के साथ मंदिर में नजर आ रहे हैं. 12 जुलाई से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा. इससे पहले सभी खिलाड़ी अपने आपको रिफ्रेस करने के लिए हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं.

रवींद्र जडेजा को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए पहले 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. उसके बाद अगस्त में आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. इससे पहले सभी खिलाड़ी चिल करते हुए अपने फोटो को ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. अपनी फैमिली संग इंडियन क्रिकेटर आगामी टूर्नामेंट से पहले हॉलीडे पर चल रहे हैं. खिलाड़ी अपने वैकेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं और पूरी तरह से रिफ्रेस होने के बाद मैदान पर कमाल करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.

  • ॐ ऐंग ह्लिम क्लिं आशापुराय: विच्चे:।

    આજરોજ માતાના મઢ, કચ્છ ખાતે દેશ દેવી માઁ આશાપુરાના દર્શન કરી ધન્યતા અનુભવી તેમજ સૌની સુખાકારી માટે માં ને પ્રાર્થના કરી.

    🙏🏻આશાપુરા માત કી જય.. 🙏🏻 pic.twitter.com/BN8mJg816n

    — Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Ravindra Jadeja
रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ मंदिर में हाथ जोड़कर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर गुजरात के कच्छ में स्थित आशापुरा माता मंदिर की है. इसके साथ ही जडेजा ने प्यारा सा कैप्शन लिखा है कि 'मेरा विश्वास, मेरी ताकत और मेरा विश्वास'. उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने गुजराती भाषा में ट्वीट किया है. इससे पहले भी जडेजा ने अपनी कुछ फोटो शेयर की थी. जिसमें वह अपने फार्म हाउस पर घोड़ों के साथ दिखाई दे रहे थे.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 28, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.