ETV Bharat / bharat

Diesel Vat Rate In Himachal: हिमाचल में डीजल हुआ महंगा, सरकार ने 3.01 रुपए प्रति लीटर VAT बढ़ाया

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:17 PM IST

Diesel Vat Rate In Himachal: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंत्रियों की शपथ से पहले जनता को महंगे डीजल का झटका दे दिया है. प्रदेश में शनिवार रात से डीजल 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Diesel Vat Rate In Himachal
हिमाचल में डीजल हुआ महंगा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में डीजल महंगा हो गया है. सुक्खू सरकार ने नए मंत्री बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का झटका भी दिया. प्रदेश में डीजल पर VAT (Value Added Tax) को बढ़ाया गया. इससे प्रदेश में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए. नई अधिसूचना के अनुसार, अब डीजल 3.01 प्रति लीटर महंगा हो गया है. (diesel vat rate in himachal) (diesel rate in shimla) (diesel rate hike today himachal)

वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से नई अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना शनिवार देर रात को तुरंत प्रभाव से लागू हो गई. अब जारी डीजल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 83 रुपए के आसपास मिल रहा था, वह अब 86 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

Diesel Vat Rate In Himachal
नोटिफिकेशन की कॉपी.

कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले VAT को शनिवार रात से बढ़ा दिया है. डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपए कर दिया. शिमला में डीजल 83.16 रुपए प्रति लीटर से अब 86.17 रुपए प्रति लीटर हो गया. (diesel vat rate hike)

हिमाचल में ई-ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा दिया जाएगा. ई-व्हीकल खरीदने के लिए सरकार लोगों को सब्सिडी देगी. हिमाचल में बनी सुक्खू सरकार ई-व्हीकल सिस्टम को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में शामिल करने जा रही है. मुख्यमंत्री​​​​​​​ सुक्खू ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को ई-व्हीकल प्रणाली को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में शामिल करने की सभी संभावनाओं का पता लगाने को कहा है. (Diesel Vat Rate In Himachal)

दरअसल, राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today ) अपडेट करती हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet: हिमाचल मंत्रिमंडल का हुआ गठन, इन सात विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कैबिनेट गठन से पहले मुख्य संसदीय सचिवों ने ली शपथ, जानें कौन बना CPS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.