ETV Bharat / bharat

Gujarat Morbi bridge case: गुजरात के मोरबी पुल हादसा मामले में आरोप पत्र दाखिल

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 2:08 PM IST

Charge sheet filed in Gujarat's Morbi bridge accident case (file photo)
गुजरात के मोरबी पुल हादसा मामले में आरोप पत्र दाखिल (फाइल फोटो)

गुजरात के मोरबी में 30 अक्तूबर को हुए भयंकर पुल हादसा मामले में पुलिस ने आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया. 1200 पन्नों के आरोप पत्र में ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल को आरोपी के रूप में नामजद किया गया है.

मोरबी: गुजरात के मोरबी शहर में पिछले साल अक्टूबर में एक झूला पुल टूटने की घटना में पुलिस ने शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया. इस हादसे में 135 लोग मारे गए थे. पुलिस उपाधीक्षक पीएस जाला ने मोरबी सत्र अदालत में 1,200 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया. जाला मामले के जांच अधिकारी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मोरबी में झूला पुल गिरने की घटना के सिलसिले में जेल में बंद नौ आरोपियों के अलावा ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल को आरोप पत्र में दसवें आरोपी के रूप में नामजद किया गया है. अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) मोरबी में मच्छू नदी पर बने ब्रिटिश काल के इस झूला पुल का संचालन करती थी.

मजिस्ट्रेट अदालत 30 अक्टूबर 2022 को हुए इस हादसे को लेकर जयसुख पटेल के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है. पटेल की अग्रिम जमानत याचिका पर एक फरवरी को सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले मोरबी ब्रिज की एफएसएल जांच की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ था. रिपोर्ट से पता चला कि ओरेवा और नगर निगम, भ्रष्टाचार व आपराधिक लापरवाही में लिप्त हैं. कंपनी ओरेवा समूह के पास पुल के रखरखाव, संचालन और सुरक्षा का ठेका था. पुल के गिरने के दिन (30 अक्टूबर को) 3,165 टिकट जारी किए गए थे.

ये भी पढ़ें- Telangana MLC Hate Speech : तेलंगाना में MLC की गवर्नर के खिलाफ अभद्र भाषा पर छिड़ा विवाद

जबकि ब्रिज की भार वहन क्षमता का कभी परीक्षण ही नहीं किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ओरेवा की ओर से नियुक्त गार्ड और टिकट कलेक्टर दिहाड़ी मजदूर थे, जिन्हें दैनिक दर से भुगतान किया जाता था. ऐसे गार्ड को ना कभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में और ना ही ब्रिज पर कितने लोगों की अनुमति दी जानी चाहिए, इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. केबलों में जंग लग गई थी. एंगल टूट गए थे और केबल को एंकरों से जोड़ने वाले बोल्ट ढीले हो गए थे.

ओरेवा समूह ने मुआवजे की पेशकश की, अदालत ने कहा-यह उसे किसी दायित्व से मुक्त नहीं करेगी
इससे पहले गुजरात उच्च न्यायालय मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को मुआवजा देने के ओरेवा समूह की पेशकश पर बुधवार को सहमत हो गया, लेकिन कहा कि यह उसे किसी दायित्व से मुक्त नहीं करेगी. पिछले साल 30 अक्टूबर को हुए इस हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गये थे. मच्छु नदी पर स्थित एवं ब्रिटिश शासन काल के दौरान बने इस केबल पुल के संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी ओरेवा समूह (अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड) को दी गई थी. हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल ने फर्म की ओर से कई चूक होने का जिक्र किया है.

कंपनी के वकील निरूपम नानावती ने मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति आशुतोष शास्त्री की खंडपीठ से कहा कि उसने (कंपनी ने) पुल का रखरखाव अपनी परोपकारी गतिविधियों के तहत किया, ना कि वाणिज्यिक उद्यम के तौर पर.खंडपीठ हादसे पर स्वत: संज्ञान वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही है. मामले में पक्षकार बनाई गई कंपनी ने 135 मृतकों, 56 घायलों के परिजनों और अनाथ हुए सात बच्चों को मुआवजा देने की पेशकश की है. इस पर, अदालत ने उसे एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि इस तरह का कार्य 'उसे किसी दायित्व से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मुक्त नहीं करेगा.'

अदालत ने कहा कि कंपनी ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि इस तरह के मुआवजे की अदायगी किसी अन्य पक्ष के अधिकारों को कहीं से भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी. अदालत ने कहा, हम यह स्पष्ट करते हैं कि यहां तक कि सातवें प्रतिवादी (ओरेवा) द्वारा पीड़ितों या उनके रिश्तेदारों को मुआवजे की अदायगी उसे (कंपनी को) प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी दायित्व से मुक्त नहीं करनी चाहिए. अदालत ने कहा, यह भी स्पष्ट किया जाता है कि (ओरेवा के खिलाफ) सरकार के प्राधिकारों या पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्यवाही को इस मुआवजे की अदायगी को ध्यान में रखे बगैर उसके तार्किक परिणाम तक ले जाना होगा.

उच्च न्यायालय ने ओरेवा को मुआवजे की रकम सरकार के पास जमा करने को कहा ताकि वह विषय में आगे कदम उठा सके. उच्च न्यायालय ने बुधवार को मोरबी नगरपालिका को भी फटकार लगाई और कहा कि वह अपने हलफनामे में यह खुलासा करने में नाकाम रही कि कैसे सातवां प्रतिवादी (ओरेवा समूह) को 29 दिसंबर 2021 से लेकर सात मार्च 2022 को इसके बंद होने तक उपयोग करने की अनुमति दी गई. अदालत ने कहा कि दलीलों से यह प्रदर्शित हुआ है कि ओरेवा 'मंजूरी नहीं होने के बावजूद पुल का उपयोग कर रहा था.'

अदालत ने एक मौखिक टिप्पणी में कहा कि यह अनुमान लगाया जा सकता है कि नगर निकाय और ओरेवा के बीच सांठगांठ थी. उच्च न्यायालय ने व्यापक रूप से मरम्मत की जरूरत वाले 23 पुलों पर युद्ध स्तर पर काम करने का राज्य सरकार को निर्देश भी दिया.
(एक्सट्र इनपुट भाषा)

Last Updated :Jan 27, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.