ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गोंडा में स्वतंत्रता दिवस पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan compared Shahjahan) ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसके बाद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद की बराबरी शाहजहां से की.

सांसद बृजभूषण ने खुद की तुलना शाहजहां से की.

गोंडा : स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने खुद की तुलना शाहजहां से की. कहा कि दुनिया में दो ही प्रेमी पैदा हुए हैं, एक शाहजहां, दूसरा बृजभूषण. शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था, हमने नंदिनी नगर बसाया. सांसद ने आगे कहा कि देश के बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं. उनकी गलत नीतियों से जीता हुआ इलाका वापस चला गया.

सांसद ने निकाली तिरंगा यात्रा : सांसद ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर से नवाबगंज के नंदिनी नगर तक तिरंगा यात्रा निकाली. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की. कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटा दिया. भाजपा को ऐसी ताकत देने के लिए जनता का आभार. इस दौरान सांसद ने खुद की तुलना शाहजहां से करते हुए कहा कि इस संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए हैं. एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण सिंह. शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था और हमने नंदिनी नगर बसा दिया.

गोंडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
गोंडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

मंच से किया नंदिनी नगर का जिक्र : सांसद ने मंच से इस बात का जिक्र किया कि नंदिनी नगर नाम कहां से आया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में चर्चा थी कि नंदिनी बृजभूषण की माता का नाम है, कुछ लोगों ने बेटी का नाम तो कुछ लोगों ने बताया कि यह मेरी प्रेमिका का नाम है. सांसद ने जवाहर लाल नेहरू को देश के बंटवारे का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि गलत नीतियों के चलते देश का बंटवारा हो गया. जब भारत से पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो जीता हुआ इलाका नेहरू ने वापस दे दिया. विदेशी सुरक्षा सलाहकार के कहने पर सेना को वापस बुला लिया. जीती हुई जमीन भी मुफ्त में वापस कर दी. सांसद ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की. कहा कि मोदी जी और अमित शाह ने धारा 370खत्म करके बहुत बड़ा काम किया.

यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कांग्रेस ने देश के बंटवारे की त्रासदी को लोगों से छिपाया

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह बोले- हमें धर्म और जाति के नाम पर बांटा गया, अब यह नहीं झेल पाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.