ETV Bharat / state

बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कांग्रेस ने देश के बंटवारे की त्रासदी को लोगों से छिपाया

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:09 PM IST

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के एक डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान फारूख अब्दुल्ला तिरंगा यात्रा के बयान पर सांसद ने कहा कि देश के कोने-कोने से तिरंगा यात्रा निकलेगी.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह
सांसद बृजभूषण शरण सिंह

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले.

गोंडा: जिले के सरयू डिग्री कॉलेज में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र छात्राओं और तमाम उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया. सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे. इस दौरान मंच पर संतों के गीत सुनकर सांसद भावुक होकर रोने लगे. मंच पर ही उन्होंने अपने आंसू पोंछने लगे. सांसद को भावुक देखकर लोगों ने उन्हें समझाया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

डिग्री कॉलेज में
डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सांसद ने सम्मानित किया.

भाजपा सांसद ने कहा कि 15 अगस्त के बारे में हमेशा लोगों को बताया गया है. लेकिन 14 अगस्त को देश में जो त्रासदी हुई थी, उसके बारे में लोगों को नहीं बताया जाता है. उसको कांग्रेस पार्टी द्वारा छिपाया गया था. जबकि देश का बंटवरा 14 अगस्त 1947 को हुआ था. इसके बाद 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर आज पूरे देश में त्रासदी दिवस मनाया जा रहा है.

वहीं, कश्मीर में तिरंगा यात्रा पर फारूख अब्दुल्ला के विरोध पर सांसद ने कहा कि अब वो समय बीत गया है. अब देश के किसी कोने में तिरंगा यात्रा को नहीं रोका जा सकता है. लेकिन कुछ लोगों की ऐसी विचारधारा है कि जो सपना देख रहे हैं. लेकिन उनका यह सपना अब पूरा नहीं होने वाला है. रणदीप सुरजेवाला पर सांसद ने टिप्पणी करते हुए कहा कf आज तक सुरजेवाला पंचायत चुनाव भी नहीं जीते हैं और कांग्रेस उन्हें अपना बड़ा नेता मानती है.

मणिपुर हिंसा के मामले पर राहुल गांधी के बयान पर सांसद ने कहा कि मणिपुर भी कभी-कभी अलगाव के रास्ते पर चलता है और उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है. सांसद ने कहा कि राहुल के दादा ने आसाम को भी देश का हिस्सा मानने से इंकार किया था. उन्होंने आसाम को लेकर बाय-बाय कह दिया था. लेकिन उस समय भी देश की सेना ने मोर्चा संभाला था.


यह भी पढ़ें- विभाजन विभीषिका : सांसद मेनका गांधी बोलीं- हम भी रिफ्यूजी बनकर आए थे भारत, सदियों तक नहीं भरेगा जख्म


यह भी पढ़ें- घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दारा सिंह चौहान होंगे भाजपा प्रत्याशी, सपा के सुधाकर सिंह से होगी लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.