ETV Bharat / bharat

JK Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 2:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान चार आतंकवादी मारे गए है. यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में हुई है. यह जानकारी एक पुलिस प्रवक्ता ने दी है.

JK Kupwara Encounter
श्रीनगर कुपवाड़ा एनकाउंटर

कुपवाड़ा में चार आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर में सीमांत जिले कुपवाड़ा के माछिल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की असफल कोशिश के दौरान चार अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया है, जो पीओजेके से हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.

यह गोलीबारी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा करने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हुई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा था कि कुपवाड़ा जिले के डोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

यह ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) द्वारा कुपवाड़ा के हंदवाड़ा शहर में एक विस्फोटक सामग्री बरामद करने के दावे के एक दिन बाद आया है. विस्फोटक सामग्री जिसे मोटर शेल बताया जा रहा है, हंदवाड़ा-नौगांव राज्य राजमार्ग के किनारे एक पुलिया के पास भटपुरा गांव में बरामद की गई थी. पुलिस ने बताया कि इससे पहले 3 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के पिंचड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, मजदूर दीपू कुमार की हत्या के आरोप में पांच आतंकी किए गए गिरफ्तार

JK Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में पांच विदेशी आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

एक ट्विटर पोस्ट में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा था कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि क्षेत्र में आगे की तलाशी जारी है. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा इलाके में तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

Last Updated :Jun 23, 2023, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.