ETV Bharat / bharat

Satya Pal Malik Big Allegation: पुलवामा मामले की जांच होती तो गृहमंत्री का इस्तीफा होता- सत्यपाल मलिक

author img

By

Published : May 21, 2023, 8:26 PM IST

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा मामले को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस मामले की जांच होती तो गृहमंत्री (Satyapal Malik attacks Modi government) का इस्तीफा होता.

Satya Pal Malik Big Allegation
Satya Pal Malik Big Allegation

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

बानसूर (अलवर). पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को बानसूर दौरे के दौरान एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के मामले में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच नहीं हुई. अगर जांच होती तो गृह मंत्री का इस्तीफा होता. सत्यपाल मलिक बानसूर में रामदरबार मूर्ति के स्थापना कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहा कि पुलवामा में हमारे 40 सैनिक शहीद हो गए थे. उस दौरान मैं जम्मू-कश्मीर का गर्वनर था. जब सीआरपीएफ के जवानों की मूवमेंट होती तो वो हमें खबर न देकर गृह मंत्रालय को खबर देते थे.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा मामले में मुझे चुप रहने के लिए कहा गया था. पुलवामा मामले की जांच नहीं हुई, अगर जांच होती तो गृहमंत्री का इस्तीफा होता और कई अफसर जेल में होते. इन लोगों ने जांच नहीं कराई. सत्यपाल मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया था.

इसे भी पढ़ें - Sikar Satyapal Malik: केंद्र पर बरसे पूर्व राज्यपाल, कहा-यह सरकार दोबारा सत्ता में आई तो नहीं बचेंगे किसान

मोदी सरकार को हटाना हैः कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सोच-समझकर वोट करना है. मोदी सरकार को हटाना है. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है मुझे जेल हो जाए, लेकिन इस बार इनके खिलाफ वोट करना है.

राहुल के सवाल पर नहीं दिया जवाबः कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि इनके साथ के लोग अडानी हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तीन साल में इतनी दौलत पैदा कर दी कि देश का सबसे बड़ा ईमानदार हो गया. सत्यपाल मलिक ने कहा कि पार्लियामेंट में जब राहुल गांधी ने 20 हजार करोड़ रुपए के बारे में पूछा तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये अपनी नाक के नीचे भ्रष्टाचार करवाते हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार आप राज को पलट सकते हो. वहीं, इससे पहले उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, नगर पालिगा चेयरमैन सज्जन मिश्रा ने काकरिया स्टैंड पर सत्यपाल मलिक का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.