ETV Bharat / bharat

Bishan Singh Bedi Passes Away: बेदी के निधन पर दिल्ली के नेताओं से लेकर क्रिकेटरों तक में शोक की लहर, कल होगा अंतिम संस्कार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 7:08 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया. मंगलवार को लोधी रोड शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. निधन की सूचना के बाद दिल्ली के नेताओं से लेकर क्रिकेटरों तक में शोक की लहर है. Former cricketer Bishan Singh Bedi passes away, funeral to be held tomorrow

्

निधन की सूचना पर बेदी के घर पहुंचे प्रशंसक.

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का सोमवार 23 अक्टूबर को निधन हो गया. दिल्ली के जोनपुर स्थित फार्म हाउस में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. वह 77 साल के थे. जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को लोधी रोड शमशान घाट पर किया जाएगा. निधन के सूचना मिलने के बाद उनके प्रशंसक फॉर्म हाउस पर जुटने लगे हैं. लोग जाकर परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

वहीं, दिल्ली के क्रिकेटर से लेकर राजनेता तक उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, 'प्रतिष्ठित स्पिनर और पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. क्रिकेट में उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार और क्रिकेट जगत के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

  • Saddened to hear about the demise of the iconic spinner and former India Captain, Bishan Singh Bedi Ji. His legacy in cricket will continue to inspire generations. My deepest condolences to his family and the cricketing fraternity. https://t.co/3v4viFATYW

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर ने लिखा, 'बिशन सिंह बेदी जी के निधन से मैं काफी दुखी हूं. क्रिकेट के मैदान पर दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को इस कठिन घड़ी में शक्ति दे.'

  • Extremely saddened by the passing of Bishan Singh Bedi ji. His immense contribution to cricket will forever be remembered. May god give strength to his family and loved ones! pic.twitter.com/zDpSd4aUp2

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'महान स्पिनर और अपनी बात कहने से नहीं डरने वाले बिशन सिंह बेदी जी का निधन एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.'

  • Deeply saddened to hear about the passing of Bishan Singh Bedi ji.
    My condolences to the family 🙏🏽

    — Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिकेटर विराट कोहली ने लिखा, 'बिशन सिंह बेदी जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.' सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने कहा कि वह ग्राउंड के अंदर और बाहर भी शानदार शख्सियत थे. उन्होंने क्रिकेटरों के हक के लिए लगातार आवाज उठाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है.

वहीं, दिल्ली क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन रोहन जेटली ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारों में से एक और कई लोगों के लिए मार्गदर्शक रहे बिशन सिंह बेदी जी आज हमें छोड़कर चले गए. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'

ये भी पढ़ें: 'सरदार ऑफ स्पिन': क्रिकेट जगत ने नई किताब में बिशन सिंह बेदी के जिंदगी का जश्न मनाया

अमृतसर में हुआ था जन्मः बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को भारत के अमृतसर में हुआ था. वह बाएं हाथ के गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों और प्रशंसा के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'

बिशन सिंह बेदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा कि वे एक महान खिलाड़ी के रूप में हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे.

  • The BCCI mourns the sad demise of former India Test Captain and legendary spinner, Bishan Singh Bedi.

    Our thoughts and prayers are with his family and fans in these tough times.

    May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/oYdJU0cBCV

    — BCCI (@BCCI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निधन पर शोक जताते हुए बीसीसीआई ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि BCCI भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करता है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें: Bishan Singh Bedi Death : पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Last Updated : Oct 23, 2023, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.