ETV Bharat / bharat

पीएम करेंगे गोरखपुर एम्स का उद्घाटन, SKM की बैठक, भारत-रूस शिखर वार्ता, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 4:26 AM IST

etv bharat top news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी आज AIIMS Gorakhpur का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में गोरखपुर एम्स का शिलान्यास किया था. पढ़ें पूरी खबर.

2- Farmer Protest : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

संयुक्त किसान मोर्चा की आज होने वाली बैठक में एमएसपी और अन्य मुद्दों पर सरकार से बातचीत के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. पिछली बैठक में किसान मोर्चा ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का एलान किया था. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- Modi Putin Meet : भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देशों के बीच सहयोग रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2- Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड फायरिंग पर संसद के दोनों सदनों में बयान दिया और नागरिकों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान नागरिकों की मौत न हो. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

3- AFSPA को वापस लिया जाना चाहिए: मेघालय सीएम

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को कहा कि नगालैंड में नागरिकों की हत्या के बाद सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम, 1958 को निरस्त किया जाना चाहिए क्योंकि वह भी कानून को वापस लेने के लिए बढ़ते आंदोलन में शामिल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4- पंजाब : कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का किया एलान

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

5- महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली के जंतर मंतर पर दिया धरना, बोलीं- कश्मीर 'दर्द में' है

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के कथित दमन के विरोध में सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया और बेगुनाहों की हत्या तत्काल रोके जाने की मांग की. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में धरना देने का फैसला किया क्योंकि उन्हें कश्मीर में अपना विरोध दर्ज कराने की अनुमति कभी नहीं दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

6- बैंकों के निजीकरण के विरोध में अगर आंदोलन हुआ तो हम भी शामिल होंगे : राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक और बड़े आंदोलन में शामिल होने का इशारा किया है. मामला सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध का है. राकेश टिकैत ने सवाल के जवाब में कहा कि अगर बैंकों के निजीकरण को लेकर कोई आंदोलन होगा तो हमें भी उसमें शामिल होने में कोई एतराज नहीं होगा. क्लिक कर पढ़ें खबर.

7- NIPER संशोधन विधेयक-2021 लोक सभा से पारित, अधीर रंजन चौधरी ने सरकारी दावों पर पूछे सवाल

लोक सभा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च अमेंडमेंट बिल (NIPER) पर चर्चा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जवाब दिया. मंडाविया के जवाब के बाद संशोधनों के साथ NIPER संशोधन विधेयक-2021 पारित हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

8- कोविड से होने वाली मौतों के लिए अनुग्रह राशि में देरी पर SC ने जताई नाखुशी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने राजस्थान राज्य से नाखुशी जाहिर की है. कोर्ट ने राज्य के उस निवेदन को नोट किया जिसमें कहा गया था कि अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी उससे पहले 8900 मौतों के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. क्लिक कर पढ़ें खबर.

9- Maitri Diwas : बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को याद आई इंदिरा की उदारता

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मैत्री दिवस (Bangladesh PM Sheikh Hasina Maitri Diwas) के मौके पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Sheikh Hasina recalls Indira Gandhi) को याद किया. उन्होंने कहा कि वे इंदिरा गांधी की सरकार की उदारता को याद करती हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर.

10- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत फिर नंबर वन

विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत के बाद भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है. कानपुर में खेला गया टेस्ट कीवी टीम मुश्किल से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. पढ़ें पूरी खबर.

SPECIAL:

यूपी को कुशासन से हमारी सरकार ने मुक्त कराया है, 300 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा : केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मथुरा, काशी के अपने बयान पर मौर्य ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासत पर खुलकर बातचीत की. पढ़िए रिपोर्ट.

VIDEO:

स्पीकर ने टोका, सवाल बिल से संबंधित नहीं, केंद्रीय मंत्री मंडाविया बोले- मैं सीधा आदमी हूं, जवाब दे देता हूं

लोक सभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च अमेंडमेंट बिल (National Institute of Pharmaceutical Education and Research Amendment Bill-2021) पेश किया. इस विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार के दावों पर कई सवाल खड़े किए. स्पीकर ओम बिरला ने मंडाविया को टोका और पूछा कि जिन सवालों के आप जवाब दे रहे हैं वे बिल से संबंधित नहीं हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि वे सीधे आदमी हैं, इसलिए सवालों के जवाब दे देते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.