ETV Bharat / bharat

NHAI ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105 घंटे में 75 किमी बनी सड़क, RBI ने रेपो रेट बढ़ाया, क्रिकेटर मिताली राज ने ली रिटायरमेंट, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:09 AM IST

design photo
डिजाइन फोटो

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--- कांग्रेस ने अपने सभी महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की आज बैठक बुलाई है.

--- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जम्मू के दौरे पर. वे वहां पर आईआईएम जम्मू के पांचवें कॉन्वोकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. वह माता वैष्णोदेवी के भी दर्शन करेंगे.

कली की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

NHAI ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105.33 घंटे में तैयार की 75 किलोमीटर लंबी सड़क

अमरावती से अकोला के बीच 75 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य महज 5 दिनों में पूरा हुआ. मंगलवार शाम रात 5 बजे जैसे ही निर्माण कार्य पूरा हुई, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही लोगों ने आतिशबाजी की और भारत माता की जय के नारे लगाए. पढे़ं पूरी खबर.

National Herald Case : सोनिया गांधी को तीन हफ्ते की मोहलत

'नेशनल हेराल्ड' मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) तीन सप्ताह के बाद नया समन जारी करेगा. इससे पहले सोनिया गांधी ने कोविड का हवाला देते हुए और समय मांगा था. पढे़ं पूरी खबर.

RBI Repo Rate Hike: रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, महंगा हुआ लोन

आरबीआई ने पिछले महीने करीब दो साल बाद पहली बार रेपो रेट में बदलाव किया था. करीब दो साल तक रेपो रेट महज 4 फीसदी पर बना रहा था. पिछले महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 कर दिया था. पढे़ं पूरी खबर.

सरकार ने 2022-23 के लिए धान का MSP ₹100 रुपये बढ़ाकर किया ₹2,040 प्रति क्विंटल

किसानों को राहत देने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. केन्द्रीय कैबिनेट ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है. इसमें धान के एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाकर 2040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

POCSO ACT के तहत मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'इस तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं', खारिज की जमानत याचिका

पॉक्सो एक्ट के तहत एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि जहां एक युवती की न्यूड तस्वीर ली जाती है और फिर उसे धमकी दी जाती है, ऐसे आरोप काफी गंभीर होते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

मुंबई की खार पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ दर्ज दूसरी एफआईआर में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पढे़ं पूरी खबर.

AAP ने विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात इकाई को भंग किया

गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य इकाई को भंग कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पूरे सांगठनिक ढांचा को भंग किया गया है. पार्टी ने कहा कि वह जल्द ही एक नए और शक्तिशाली ढांचे की घोषणा करेगी. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी यहां पर अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने हाल ही में पंजाब में ऐतिहासिक सफलता पायी है. पढे़ं पूरी खबर.

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास में भावुक पिता की बात सुनकर आंसू नहीं रोक पाए लोग

पंजाब के मानसा में बुधवार को गायक सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास में भारी भीड़ जुटी. इस मौके पर सिद्धू मूसेवाला के पिता उनके बचपन की यादों का जिक्र कर भावुक हो गए. वहां मौजूद सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक भी आंसू नहीं रोक सके. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के पिता को पत्र लिखकर शोक जताया है. शोक संदेश में सीएम ने लिखा है कि कम उम्र में एक बेटे का निधन परिवार के लिए असहनीय है. मूसेवाला की मौत पंजाब, पंजाबियों और दुनिया भर में उससे प्यार करने वालों के लिए भी अक्षम्य क्षति है. पढे़ं पूरी खबर

Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा

भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी और वनडे कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिताली ने भारत के लिए 23 साल क्रिकेट खेला और उनके नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है. पढे़ं पूरी खबर.

मुकुल रॉय को राहत: विस अध्यक्ष ने दल-बदल विरोधी मामला किया खारिज

पश्चिम बंगाल के विधायक मुकुल रॉय को बड़ी विधानसभा अध्यक्ष ने राहत दी है. उनके खिलाफ बंगाल विधानसभा की सदस्यता खारिज करने का मामला खारिज कर दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

क्या आपके RO का पानी सुरक्षित है? सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया बैन?

कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में आरओ का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया था. ऐसे में इस पानी की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञों के जरिए इसके नुकसान जानने की कोशिश की? साथ ही यह भी जाना कि शुद्ध जल के क्या मानक होने चाहिए? चलिए जानते हैं इस बारे में. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO :

जब दीदी ने आदिवासी धुन पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को आदिवासी धुन पर जमकर नृत्य किया. ये मौका था सामूहिक विवाह समारोह का. अलीपुरद्वार जिले में आयोजित शादी समारोह में दीदी शामिल हुईं और परंपरागत नृत्य करती नजर आईं. जानकारी के मुताबिक, यह शादी समारोह पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में हो रही थी. शादी समारोह में परंपरागत नृत्य का आयोजन किया गया था, जिसमें आदिवासी साड़ी पहनीं ममता बर्नजी अलग अंदाज में नजर आईं. कार्यक्रम में आदिवासी धुन पर डांस कर रही कलाकारों के ममता बनर्जी भी ताल से ताल मिलाते हुए डांस करने लगीं. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.