ETV Bharat / bharat

AAP ने विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात इकाई को भंग किया

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 5:36 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य इकाई को भंग कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पूरे सांगठनिक ढांचा को भंग किया गया है. पार्टी ने कहा कि वह जल्द ही एक नए और शक्तिशाली ढांचे की घोषणा करेगी. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी यहां पर अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने हाल ही में पंजाब में ऐतिहासिक सफलता पायी है.

AAP coordinator, Arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल, आप के संयोजक

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि उसने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के इरादे से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को पुनर्गठित करने का फैसला किया और इसके मद्देनजर मौजूदा संगठनात्मक ढांचे को भंग कर दिया है.

आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़कर पार्टी के अन्य पदों को भंग कर दिया गया है. चुनावी रणनीति के तहत जल्द ही वृहद व अधिक शक्तिशाली ढांचे की घोषणा की जाएगी.' उन्होंने कहा कि इस घोषणा के साथ ही राज्य स्तर, जिला स्तर, तालुका स्तर और सहयोगी संगठनों को भंग किया जाता है.

पार्टी के राज्य प्रभारी संदीप पाठक ने ट्वीट किया, 'आप गुजरात का संगठन भंग किया जाता है. प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रहेगा. आप अपने संगठन को बूथ स्तर तक लेकर जा रही है. सक्रिय, मजबूत संगठन की घोषणा जल्द होगी. आम आदमी का संगठन 27 साल से राज कर रही भाजपा के कुशासन को खत्म करेगा. कांग्रेस खत्म हो चुकी है. अब एकमात्र उम्मीद केजरीवाल ही हैं.'

sandeep pathak , AAP
आप के राज्य प्रभारी संदीप पाठक का ट्वीट

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इटालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव जीतने और भाजपा को हराने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. उन्होंने दावा किया, 'पार्टी ने शक्तिशाली रणनीति बनाई है जिसे चुनावों से पहले लागू किया जाएगा.'

इटालिया ने कहा कि संगठन के विस्तार की जरूरत है, इसलिए आप ने गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी पदों और इकाइयों को भंग करने का फैसला किया है. उन्होंने दावा किया कि ‘‘परिवर्तन यात्रा’’, ‘‘ तिरंगा यात्रा’’और गत महीनों में प्रदेश में केजरीवाल की हुई दो रैलियों सहित पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आप को भारी जनसमर्थन हासिल हुआ है.

इटालिया ने कहा कि आप की विचारधारा घर-घर पहुंच गई है और लोगों को पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की जानकारी है. उनके मुताबिक ‘‘लाखों लोग पार्टी में शामिल हुए हैं.’’ उन्होंने कहा, 'आप का गुजरात में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है और लोगों ने अपना धन और समय पार्टी को दिया है. राज्य, तालुका और गांव के स्तर पर पार्टी का विस्तार करने के लिए नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'

इटालिया ने यह भी दावा किया है कि आप ने खुद को गुजरात में विपक्षी कांग्रेस के मजबूत विकल्प के तौर पर स्थापित कर लिया है. गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं और आप यहां सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढे़ं : मोदी 'मैजिक' के आसरे गुजरात में भाजपा, अभी से शुरू हुई तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.