ETV Bharat / bharat

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम, आज पीएम से मिलेंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री, पढ़ें ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:04 AM IST

चरणजीत सिंह
चरणजीत सिंह

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. Pitru Paksha 2021 : जानिए पितरों के पूजन की खास विधि और तिथियां

पितृपक्ष आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन पूर्णिमा को दिवंगत हुए पूर्वजों का तर्पण किया जाता है. श्राद्ध पक्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक 16 दिनों तक चलता है. क्लिक कर पढें पूरी खबर.

2. पंजाब के सीएम पद की आज शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. नेता चुने जाने के बाद चन्नी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मिलने के बाद चन्नी ने खुद मीडिया को बताया कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

3. आज पीएम मोदी से मिलेंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन रहमान-

सऊदी के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान तीन दिवसीय भारत दौरे है. वे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वह इस यात्रा पर ऐसे वक्त आए हैं जब भारत, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद के घटनाक्रमों को लेकर सभी ताकतवर देशों के संपर्क में है. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2. उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, छह महीने में एक लाख नौकरी और हर महीने सबको 5 हजार का भत्ता

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. पढ़िए पूरी खबर.

3. सिद्धू को बताया 'एंटी नेशनल' तो 'फ्रंट' पर आई बीजेपी, पूछा-क्यों चुप हैं सोनिया, राहुल और प्रियंका?

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पंजाब के सीएम रहे अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाए गए 'एंटी नेशनल' आरोपों पर कांग्रेस से जवाब मांगा है. पूरी रिपोर्ट.

4. साउथ सुपरस्टार विजय ने माता-पिता के खिलाफ कराया केस दर्ज, जानें मामला

तमिल सुपरस्टार विजय ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अपने नाम का इस्तेमाल करने के लिए अपने माता-पिता, एस चंद्रशेखर और शोभा शेखर सहित 11 लोगों के खिलाफ अदालत का रुख किया है. कोर्ट इस मामले पर 27 सितंबर को सुनवाई कर सकती है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

5. सीएम पद छोड़ने से चंद घंटे पहले आहत अमरिंदर का वह पत्र जिसने कांग्रेस को कशमकश में डाला

राज्यपाल को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपने से कुछ घंटे पहले, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत कराया था. पढ़िए पूरी खबर.

6. राम मंदिर निर्माण के लिए आया 115 देशों की नदियों का जल, चंपत राय बोले- इतिहास का अद्भुत उदाहरण

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 115 नदियों का जल आने पर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह इतिहास का अद्भुत उदाहरण है और हमेशा याद रहेगा. यह जल निर्माण के समय धरती मां को समर्पित कर दिया जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

7. भाजपा की नजर उप्र विधानसभा और मुंबई नगर निकाय चुनावों पर, पार्टी खेल रही है 'बाहरी' कार्ड : राउत

सांसद संजय राउत ने अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों का रिकॉर्ड रखने के लिए राज्य पुलिस को दिए गए निर्देश को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और कहा कि यूपी चुनाव को लेकर यहां एक बाहरी कार्ड खेला जा रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

8. वोट लेने के लिए तालिबान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान का इस्तेमाल करती है भाजपा : महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दों पर वोट हासिल करने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा भाजपा का सात साल का शासन देश के लोगों के लिए दुख लाया है और इसने जम्मू कश्मीर को 'बर्बाद' कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

9. पंजाब की राजनीति में बदलाव की बयार, क्या चन्नी के चयन से बदलेंगे समीकरण?

कई घंटे के सियासी उफान के बाद कांग्रेस ने घोषणा की है कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश में है. कांग्रेस का यह कदम इस मायने में महत्वपूर्ण है कि भाजपा ने पहले कहा था कि पंजाब में उसकी सरकार बनने पर दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. लेकिन अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने मंसूबे में कहां तक सफल साबित हो सकती है. इस पर पढ़ें यह रिपोर्ट..

10. RSS प्रमुख मोहन भागवत- हिंदू राष्ट्र के परम वैभव में विश्व का कल्याण निहित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे है. यहां उन्होंने विद्या निकेतन सेक्टर-4 में आयोजित प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों को संबोधित किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1. चरणजीत सिंह चन्नी : पंजाब के पहले दलित सीएम के बारे में जानिए

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुना गया है. चन्नी को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का करीबी माना जाता है. आइए जानते हैं कि कैसा रहा चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्यमंत्री बनने तक सफर.

2. कैप्टन राम सिंह ठाकुर : स्वतंत्रता संग्राम की यज्ञाग्नि में दी आहुति, 'जन-गण-मन...' को किया संगीतबद्ध

अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने में असंख्य वीर सपूतों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. ऐसे ही एक सपूत हैं हिमाचल में जन्मे राम सिंह ठाकुर. वे महज 14 साल की उम्र में अंग्रेजों की गोरखा राइफल्स में शामिल हो गए थे. भारत के राष्ट्रगान, 'जन गण मन...' की धुन तैयार करने का श्रेय भी राम सिंह ठाकुर को ही जाता है. आपको बता दें कि राम सिंह ठाकुर का उत्तराखंड से भी नाता है. माना जाता है कि उनके दादा 1890 में उत्तराखंड से निकलकर हिमाचल के धर्मशाला में बस गए थे. जानिए स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह ठाकुर की शौर्य गाथा...

EXCLUSIVE :

1. राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से की

किसान आंदोलन को एक नया रुख देने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान एक निजी बारात घर में राकेश टिकैत ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से की. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि झूठ बोलने में मोदी सरकार गोल्ड मेडल हासिल कर सकती है. पूरा साक्षात्कार देखने के लिए क्लिक करें.

VIDEO

1. बीजेपी सांसद का अल्पज्ञान, 'भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले गई थी अमेरिकी सेना'

हमारे देश में अक्सर नेता गलत बयानबाजी और अपने अल्पज्ञान के कारण हंसी के पात्र बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के धार जिले में देखने को मिला, यहां उज्ज्वला योजना-2 का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें धार महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार का अल्पज्ञान सुनकर लोग ठहाके लगाने लगे. सांसद कहने लगे कि पहले की सरकार में और आज की सरकार में बहुत फर्क है. पहले अमेरिका की सेना और अमेरिका के आतंकवादी हमारे सैनिकों के सिर काट ले गए और उन्होंने कटे हुए सिर को फुटबॉल बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था. तब हमारे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अन्य विकसित देशों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आये. क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

2. Positive Bharat Podcast: 'Sixer King' युवराज: खेल के मैदान से कैंसर तक की कहानी

आज बात करते हैं क्रिकेटर युवराज सिंह की...युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक ऐसा नाम है...जिनको युवाओं का ऑइकन माना जाता है. आज युवराज सिंह की बात इसीलिए क्योंकि 19 सितम्बर को ही उन्होंने ऐसी फाइटर स्पिरिट दिखाई जो दुनिया के लिए मिसाल बन गई. आज ही के दिन युवराज सिंह ने वो कारनामा कर दिखाया था, क्लिक कर देंखे वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.