ETV Bharat / bharat

राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिला ड्रोन, पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 2:27 PM IST

Drug Trafficking in Rajasthan
भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत

Drug Trafficking in Rajasthan, राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है, जहां भारतीय सीमा में ड्रोन मिला है. यहां जानिए पूरा मामला.

श्रीगंगानगर. राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की एक बार फिर से नापाक हरकत देखने को मिली है. बीएसएफ और पुलिस ने एक ड्रोन को बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान ने इस ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की है.

श्रीगंगानगर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि श्रीकरनपुर थाना इलाके के गांव 40H के एक ईंट भट्ठे के समीप ड्रोन की एक पंखुड़ी बरामद हुई. ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और इस पंखुड़ी को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया और रविवार को एक ड्रोन बरामद हुआ.

पढ़ें : बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान ने इस ड्रोन के माध्यम से हेरोइन तस्करी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. उधर बीएसएफ और पुलिस द्वारा इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की खेप फेंकने में कामयाब हुए या नहीं. इसके साथ-साथ नाकाबंदी कर इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की कोशिश भी की जा रही है.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जाती है. जिसके बाद भारतीय तस्कर मादक पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए सीमा पर पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.