ETV Bharat / bharat

चेतक हेलीकॉप्टर के डायमंड जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 2:37 PM IST

देश के सशस्त्र बलों में चेतक हेलीकॉप्टर की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में 2 अप्रैल को आयोजित होने वाले एक सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे. भारतीय वायु सेना और प्रशिक्षण कमान, IAF के तत्वावधान में वायु सेना स्टेशन हाकिमपेट द्वारा एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

हैदराबाद: भारतीय सशस्त्र बलों की सूची में शामिल चेतक हेलीकॉप्टर ने राष्ट्र की शानदार सेवा के 60 साल पूरे कर लिए हैं. इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में मनाने के लिए भारतीय वायु सेना और उसके प्रशिक्षण कमान के तत्वावधान में वायु सेना स्टेशन हकीमपेट द्वारा 2 अप्रैल, 2022 को 'चेतक आत्मनिर्भरता, बहुविज्ञता एवं विश्वस्तता के छः गौरवशाली दशक' विषय के साथ 'यशस्वत् षट् दशकम्' (diamond jubilee fete) नामक एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

माननीय रक्षा मंत्री इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी कन्वेंशन सेंटर, में होने वाले इस सम्मेलन में वायु सेना प्रमुख, तीनों सेवाओं के हेलीकॉप्टर स्ट्रीम के वरिष्ठ सेवानिवृत्त और सेवारत अधिकारी और रक्षा मंत्रालय, भारतीय तटरक्षक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारी शामिल होंगे. सम्मेलन देश में हेलीकॉप्टर संचालन के छह दशक पूरे होने को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, विशेष रूप से यह चेतक हेलीकॉप्टर के संचालन को उजागर करता है. इस कार्यक्रम में अनुभवी समुदाय और सेवाओं के प्रमुख वक्ताओं द्वारा इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और चर्चा की जाएगी. दर्शकों को दी जाने वाली जानकारी में प्रौद्योगिकी और भविष्य में युद्धक्षेत्र की अनिवार्यताओं से संचालित हेलीकॉप्टर का विकास भी शामिल होगा.

यह भी पढ़ें-पोखरण रेंज में DRDO और IAF ने SANT मिसाइल और पिनाक ईआर सिस्टम का किया सफल परीक्षण, देखें Video

Last Updated :Mar 31, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.