ETV Bharat / bharat

Murder of Relationships: प्रॉपर्टी हड़प कर पति को छोड़ना चाहती थी, इसीलिए सास-ससुर की करा दी हत्या

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 5:37 PM IST

्ि्
्ि

इंसानी रिश्ते दिन पर दिन कमजोर होते जा रहे हैं. लोग बात-बात पर रिश्तों का खून करने से नहीं चूकते. ऐसा ही मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में आया है, जहां एक बहू पर सास-ससुर (राधेश्याम वर्मा और वीणा) की हत्या करवाने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है. आरोपी महिला का एक युवक से लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP डॉ जॉय तिर्की.

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकलपुरी में अपने सास-ससुर की हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तार मोनिका अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर पति से अलग सेटल होना चाहती थी. इसीलिए उसने सास-ससुर की हत्या करा दी. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP डॉ जॉय तिर्की ने बताया कि मोनिका का प्रेमी आशीष और उसका दोस्त विकास भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों हत्या के बाद उत्तराखंड भाग गए हैं. पुलिस की कई टीमें उत्तराखंड रवाना की गई हैं.

बुजुर्ग दंपती राधेश्याम वर्मा (75 वर्ष) और वीणा (68 वर्ष) अपने दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहते थे. राधेश्याम इस घर को बेचना चाहते थे, लेकिन डेढ़ करोड़ रुपए के इस घर का एकमुश्त खरीदार नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने पहले इसके पिछले हिस्से को बेचने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने खरीदार से साढ़े चार लाख रुपए एडवांस भी ले लिया था.

बचने के लिए साजिश को दिया लूटपाट का रूपः DCP ने बताया कि वारदात की कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का बारीकी से मुआयना शुरू किया तो पाया कि घर के आगे का गेट अंदर से बंद था और और पीछे का दरवाजा खुला हुआ था. यहीं से शक गहराया, क्योंकि जब भी कोई ऐसी वारदात होती है तो आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद करके भागते हैं. ताकि कोई पीछा न कर सके.

पूछताछ में मोनिका के पति रवि ने बताया कि मोनिका का एक बॉयफ्रेंड आशीष है. जिससे वह घंटों बात करती है और अक्सर मिलने जाती है. आशीष से मिलने से मना करने पर उसका अक्सर सास-ससुर से झगड़ा होता था. यहां से पुलिस एकदम पुख्ता हो गई थी कि इस हत्या में मोनिका का कुछ न कुछ रोल जरूर है. हत्या के बाद जब आशीष और विकास चले गए तो मोनिका ने घर में सामान को बिखेर दिया ताकि ऐसा लगे कि वारदात लूटपाट के लिए की गई है. घर का मिला साढ़े चार लाख रुपए एडवांस भी आशीष लूट ले गया.

यह भी पढ़ें-ओवन में मिली दो महीने की बच्ची की लाश, मां पर हत्या का आरोप

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्तीः पुलिस ने मोनिका की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि आशीष के नंबर पर वह दिन रात बात करती थी. सख्ती से पूछताछ में मोनिका ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं थी. उसने बताया कि कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान अगस्त 2020 में सोशल मीडिया पर उसकी आशीष से जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों बातचीत करने लगे. फरवरी 2021 में पहली बार एक होटल में मिले और वहां पूरा दिन रहे. इसके बाद अक्सर इलाके के आसपास के होटलों में मिलने लगे और कई घंटों तक साथ रहने लगे.

मोनिका ने बताया कि आशीष के साथ उसके संबंधों का पता चलने पर ससुर और पति टोकाटाकी करने लगे और उन्होंने उसका स्मार्टफोन छीन कर एक छोटा फीचर फोन दे दिया. इसके बावजूद मिलती रही. आशीष ने कई बार उसे गाजियाबाद वाले घर में भी लेकर गया और उसने अपने माता-पिता से भी मिलाया था. उसने अपने परिजनों से उसका परिचय अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में कराया था, लेकिन बाद में जब उनको पता चला कि मोनिका पहले से शादीशुदा है तो वे विरोध करने लगे. तब दोनों ने तय कर लिया कि वह लोग शादी करेंगे. इसीलिए मोनिका ने अपने सास ससुर की हत्या करवाकर उन्हें अपने रास्ते से हटाया. ताकि उनके डेढ़ करोड़ के मकान पर भी उसका कब्जा हो जाए और वह आराम से आशीष के साथ शादी कर ले.

यह भी पढ़ें-Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

हत्या से 2 दिन पहले दोनों ने नया मोबाइल नंबर लियाः हत्या से 2 दिन पहले आशीष ने अपनी और मोनिका के लिए एक एक नया सिम लिया था. ताकि हत्या के बाद वह पकड़े न जाएं. प्लान के मुताबिक, 9 अप्रैल की रात आशीष अपने दोस्त विकास के साथ मोनिका के घर आया था और छत पर छुपकर बैठ गया था. रात 10:30 बजे के आसपास सभी लोग सो गए. इसके बाद मौका पाकर रात 1:15 बजे आशीष और विकास में गला रेतकर बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी.

इस दौरान आशीष ने मोनिका को फोन कर बताया कि वह अपने कमरे में ही पति के साथ रहे. हत्या के दौरान पूरा समय आशीष और मोनिका फोन पर बात करते रहे. आशीष और विकास रात 2.17 बजे पीछे वाले दरवाजे से निकल गए. आशीष एक बार में बाउंसर है. जबकि, मोनिका शादी के पहले एक कॉल सेन्टर में काम करती थी.

संयुक्त परिवार की जगह एकल परिवार में रहना लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. ऐसे में सोशल वैल्यूज खत्म हो रहा है. छोटा परिवार होने के कारण परिवार के सदस्य एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं. घर में खुलकर आपस में बातचीत से अधिक सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताते हैं. ऐसे में परिवार के लोग अपनी परेशानी को शेयर नहीं कर पाते. अगर उनका कोई काम कर दे रहा है तो उनके प्रति रुझान बढ़ता है. इसे समाप्त करने के लिए परिवार के लोगों को एक दूसरे के साथ समय देना चाहिए. अपने परिवार के लिए समय देना जरूरी है तभी एक दूसरे के प्रति प्यार और जिम्मेदारी का अहसास होगा.

- डॉ दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक

यह भी पढ़ें-Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

Last Updated :Apr 11, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.