ETV Bharat / state

Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 3:24 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र स्थित एक घर में बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.मामले में आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहू ने प्रॉपर्टी को लेकर अपने सास- ससुर की हत्या करवाई है.

बुजुर्ग दंपति हत्याकांड का खुलासा
बुजुर्ग दंपति हत्याकांड का खुलासा

प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दंपति की हत्या बहू ने ही करवाई थी. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान 30 वर्षीय मोनिका के तौर पर हुई है. सोमवार सुबह गोकुलपुरी थाना पुलिस को भागीरथी विहार में डबल मर्डर की सूचना मिली थी कि उसके मौसा और मौसी की हत्या कर दी गई है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर 75 वर्षीय राधेश्याम वर्मा और उनकी पत्नी 68 वर्षीय वीणा का शव कमरे में पड़ा था.

मृतक व्यक्ति दिल्ली सरकार के स्कूल करोलबाग मॉडल बस्ती से वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. यह परिवार पिछले 38 सालों से इस मकान में रह रहा है. तफ्तीश में घर से 4.5 लाख रुपये और कुछ जेवरात गायब मिले हैं. जानकारी के अनुसार मृतक ने प्रॉपर्टी का सौदा किया था. घर के पिछले हिस्से को बेचने के लिए 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि मिली थी. पुलिस को शक हुआ कि लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या की गई है. जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने वारदात की जगह का मुआयना किया. उस दौरान क्राइम टीम को जो भी साक्ष्य मिले, उसे इकट्ठा किया गया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को एहसास हुआ कि हत्यारे कि घर में फ्रेंडली एंट्री है. जिसके बाद पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ शुरू की और उनके मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया . शक की सुई दंपति की बहू मोनिका तक पहुंची और जब पुलिस ने मोनिका से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बुजुर्ग दंपति की हत्या करवाने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने मोनिका को गिरफ्तार कर लिया.

दोस्त से करवाई अपने सास-ससुर की हत्या: पूछताछ में मोनिका ने खुलासा किया कि उसने अपने एक दोस्त से सास-ससुर की हत्या करवाई है. दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोपित महिला ने बताया कि रविवार की देर शाम 7:00 बजे जब घर में कोई नहीं था तब उसने दोनों हत्यारों को बुलाया और उन्हें छत पर छिपा दिया. रात को जब सभी सो गए तो दोनों हत्यारे कमरे में दाखिल हुए और दोनों की हत्या करने के बाद घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: एक करोड़ की फिरौती के लिए 75 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, कपड़े की दुकान में मिली लाश

दोनों हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर: आरोपित महिला ने खुलासा किया कि उसका इरादा अपने सास-ससुर की हत्या करवाना था. वह मकान के कुछ हिस्से को बेच रहे थे और वह नहीं चाहती थी कि पूरा मकान उसके हाथ से निकले, जिसकी वजह से उसने यह साजिश रची. फिलहाल दोनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में बुजुर्ग दंपति का बेटा इस हत्याकांड में शामिल नहीं पाया गया है. गहराई से जांच की जा रही है, अगर उसकी संलिप्तता पाई जाती है, तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

हत्या के बाद ड्रामा करती दिखी आरोपित बहू: गौरतलब है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद जब पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी बहू रोने का ड्रामा कर रही थी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपित फूट-फूटकर रो रही है और लोग उसे दिलासा दे रहे थे. वह यह बताती भी नजर आती है कि वह रविवार रात तकरीबन 9:00 बजे सास-ससुर को दूध देने के लिए गई थी. उस वक़्त दोनों ठीक थे. वीडियो में उसने यह भी बताया था कि उसकी शादी से पहले ही उसके पति के बड़े भाई की मौत सड़क हादसे में हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Theft of 45 Lakh: गाजियाबाद में 45 लाख का गोल्ड और सिल्वर चोरी, एलपीजी कंपनी यूनिफार्म पहन कर दाखिल हुआ था चोर

Last Updated : Apr 11, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.