ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: प्रेम-प्रसंग के चलते 21 वर्षीय दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:38 AM IST

Dalit youth brutally killed
दलित युवक की हत्या

तेलंगाना में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिजनों ने दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नौ आरोपियों ने नवीन नाम के 21 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

निदामनूर: तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक युवती के प्यार में पड़े दलित युवक की लड़की के परिजनों ने बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों की जातियां अलग होने के कारण उनके प्यार को दोनों परिवारों ने स्वीकार नहीं किया. हालांकि, जब युवक शादी की बात करने की कोशिश कर रहा था, तो युवती के परिजनों ने उसका पीछा किया और चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. नलगोंडा जिले के निदामनूर मंडल में रविवार दोपहर हुई घटना की जानकारी पुलिस ने दी है.

त्रिपुराराम मंडल के अन्नाराम गांव के इरिगी नवीन (21) का उसी गांव की एक युवती (20) से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नवीन मिरयालगुडा में कार मैकेनिक के रूप में काम करता था. नवीन को जब पता चला कि हाल ही में युवती के घरवालों ने रिश्ता देखा है तो उसने जहर खा लिया. हालांकि, इलाज के बाद नवीन पूरी तरह स्वस्थ हो गया.

लड़की के रिश्तेदार नवदीप, मणिदीप और शिवप्रसाद ने नवीन को फोन किया और उसे नहीं भूलने पर जान से मारने की धमकी दी. रविवार को नवीन अपने दोस्त अन्नाराम गांव के अनिल और तिरुमल के साथ निदामनूर के गुंटीपल्ली के पलवई गया और लड़की के घरवालों से बात की और उनसे शादी की बात की. तिरुमल ने लड़की के रिश्तेदारों को बुलाया और उनसे बात करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वे आ रहे हैं. कुछ देर बाद तीन बाइक पर चाकू लेकर नौ लोग आ गए. आते ही सभी ने नवीन पर हमला कर दिया. धमकाने के बाद थिरुमल और अनिल मौके से भाग गए. हालांकि नवीन ने भी भागने की कोशिश की लेकिन वह नीचे गिर गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में टिन शेड पर पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत, 30 घायल

तभी आरोपियों ने नवीन का पीछा किया और सीने व पेट में बुरी तरह चाकू से वार कर दिया. हमले के बाद सभई आरोपी मौके से फरार हो गए. जब तक आसपास के ग्रामीण पहुंचते तब तक नवीन की मौत हो गई. सूचना पर मिरयालगुडा डीएसपी वेंकटगिरी, हलिया सीआई गांधी नाइक और निदामनूर एसआई शोभन बाबू घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि अनिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.