ETV Bharat / bharat

साइबर ठगों ने बदला तरीका, 5G नेटवर्क में अपग्रेडेशन के नाम पर भेज रहे खतरनाक लिंक, जानिए कैसे बरतें सावधानी

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:56 PM IST

अपने मोबाइल नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए, साइबर ठग (5G network upgrade fraud) इसका फायदा उठा सकते हैं. किसी भी लिंक पर जल्दबाजी में क्लिक न करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी : बदलते वक्त के साथ साइबर ठग भी अपना तरीका बदलते रहते हैं, ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ठग कभी पेंशन तो कभी बिजली बिल के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते रहे हैं. अब 5G नेटवर्क के नाम पर लोगों के खाते से रुपये गायब कर रहे हैं. ठग लोगों के मोबाइल पर लिंक भेजकर नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने का झांसा देते हैं, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रकम गायब हो जाती है. इस समय हर कोई 5G नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए उत्सुक है. साइबर ठग इसका फायदा उठा रहे हैं.

अब तक आ चुके 13 मामले : दरअसल वाराणसी से ही 5G सेवा की शुरुआत की गई थी. एयरटेल के बाद रिलायंस जियो और कई अन्य कंपनियों ने वाराणसी में 5जी सेवा शुरू कर दी हैं. इसके बाद देश के कई हिस्सों में भी 5G शुरू हो गया है, लेकिन वाराणसी में 5जी सेवा शुरू होने के बाद भी बहुत से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इससे लोग परेशान हैं. इसी परेशानी को साइबर ठग मजबूत हथियार बना रहे हैं. वाराणसी में पुलिस विभाग के पास अब तक ऐसे लगभग 13 मामले पहुंचे हैं, जिसमें साइबर ठगों ने 5G नेटवर्क में कनेक्शन को अपग्रेडेशन के नाम पर फेक लिंक भेजे. इसके बाद ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट खाली कर दिया है.

5G नेटवर्क में अपग्रेडेशन के लिए स्टोर पर जाकर संपर्क करें.
5G नेटवर्क में अपग्रेडेशन के लिए स्टोर पर जाकर संपर्क करें.

ट्राई इंडिया मैसेज भेज कर रहा जागरूक : सुंदरपुर के रहने वाले रामजी यादव के मोबाइल पर इसी तरह 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने का मैसेज आया था. जिस पर एक लिंक था. इस लिंक को उन्होंने ओपन किया और उसके बाद उनके बैंक खाते से 15000 रुपये गायब हो गए. कुछ ऐसा ही मामला साकेत नगर कॉलोनी के रहने वाले मोहित के साथ भी हुआ. जानकारी होने की वजह से मोहित ने इस लिंक पर क्लिक नहीं किया. इससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल की तरफ से भी विशेष सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा ट्राई इंडिया की तरफ से भी यह मैसेज लगातार भेजा जा रहा है कि दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं को सक्षम करने के लिए सिम को अपग्रेड करने के लिए ओटीपी, पिन, पासवर्ड या किसी का व्यक्तिगत विवरण नहीं मांग रहीं हैं. इसे किसी से भी साझा ना करें. 5जी सेवाओं में अपग्रेड करने के नाम पर संदिग्ध लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी वाले ऑफर से विशेष सावधान रहें.

किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.

यह भी पढ़ें : IIT-BHU गोबर और गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय, भारत सरकार ने दी जिम्मेदारी

अपग्रेडेशन के लिए नेटवर्क प्रोवाइडर से ही करें संपर्क : इस बारे में साइबर सेल प्रभारी राजकुमार पाण्डेय का कहना है कि 5G सेवा की शुरुआत होने के बाद साइबर ठग अब मोबाइल पर कॉल करके ओटीपी या लिंक भेज कर 5G में अपग्रेड करने का लालच दे रहे हैं. इसलिए लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे केस लगातार बढ़ रहे हैं और बनारस में भी दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. कुछ तो इसका शिकार बने हैं लेकिन कुछ की समझदारी ने उन्हें बचा लिया है. झांसे में न पड़ें, अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करके नेटवर्क को अपग्रेड करें.

इन बातों का रखें ध्यान : 5G सिम अपडेट करने के नाम पर किसी लिंक पर क्लिक न करें, किसी तरह की कॉल आने पर अपनी पर्सनल डिटेल को साझा न करें, किसी मोबाइल सिम कंपनी के नाम पर कॉल आने पर अपना बैंक अकाउंट डिटेल और किसी तरह का ओटीपी बिल्कुल शेयर न करें, सिम अपग्रेड करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर खुद से विजिट न करें, यदि किसी तरह का फ्रॉड होता है तो तत्काल बैंक को सूचित करें या साइबर सेल को सूचना दें. अपना बैंक खाता तत्काल होल्ड करवाएं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सेकंड फेज के रोपवे का प्लान तैयार, अब गंगा पार करने के लिए भी मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.