ETV Bharat / state

IIT-BHU गोबर और गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय, भारत सरकार ने दी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:09 PM IST

देश में पहली बार गोबर और गोमूत्र पर एक साथ वैज्ञानिक रिसर्च (IIT BHU reserch on making products from cow dung and urine ) होने जा रहा है. यह वैज्ञानिक रिसर्च भारत सरकार द्वारा IIT-BHU से कराया जा रहा है.

Etv Bharat
IIT-BHU गोबर गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय
IIT-BHU गोबर गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय

वाराणसी: देश में पहली बार गोबर और गोमूत्र पर एक साथ वैज्ञानिक रिसर्च होने जा रहा है. यह वैज्ञानिक रिसर्च भारत सरकार द्वारा IIT-BHU से कराया जा रहा है. गायों के गोबर और गोमूत्र से किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने यह पहल की है. इस पहल से न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि गोबर और गोमूत्र का वैज्ञानिक प्रयोग अन्य वैज्ञानिक शोधों में किया जा सकेगा. इसके साथ ही इससे अलग-अलग कार्यों को किया जाएगा. इसके लिए भारतीय और विदेशी नस्ल की गायों पर अध्ययन हो रहा है.

देश में गाय का गोबर प्रयोग करने की पुरानी परंपरा रही है. धार्मिक आयोजनों में गांव और शहर में गाय के गोबर का प्रयोग किया जाता है. ऐसे ही कई दवाओं में गाय के गोमूत्र का प्रयोग फायदेमंद होने का दावा किया जाता है. अब इन सभी बातों को साइंटिफिक बल देने के लिए IIT-BHU में इस पर शोध कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की आय को गाय के गोबर और गोमूत्र से कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी अध्ययन किया जा रहा है. इसमें देसी नस्ल की साहीवाल आदि गायों पर अध्ययन हो रहा है.

etv bharat
IIT-BHU गाय के गोबर और गोमूत्र पर वैज्ञानिक अध्ययन
गोबर-गोमूत्र से प्रोडक्ट बनाने पर अध्ययन: स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के डॉक्टर अभिषेक सुरेश ढोबले ने बताया कि किसान सामान्य तौर पर गाय के दूध पर निर्भर होते हैं. गोबर और गौमूत्र से भी ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए जा सकते हैं, जिससे कि किसान को आर्थिक फायदा हो सकता है. इस विषय में वैज्ञानिक अध्ययन का अभाव था. उन्होंने गोबर और गौमूत्र का वैज्ञानिक अध्ययन करने का एक प्रोजेक्ट लिया है. इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी ने फंड किया है. इसके तहत हम ऐसे साइंटिफिक मेथड्स डेवलप कर रहे हैं, जिससे कि एक सिस्टमैटिक ढंग से गोबर और गौमूत्र का अध्ययन किया जा सके.गोबर-गौमूत्र के प्रयोग का जानेंगे वैज्ञानिक कारण: सुरेश ढोबले ने बताया कि उनकी कोशिश है कि गोबर और गौमूत्र से कुछ प्रोडक्ट्स बनाए जा सकें, जिससे कि किसानों की आमदनी और बढ़ सके. हमारी सभ्यता बहुत पुरानी है. इस सभ्यता में गौमाता का काफी अहम रोल रहा है. हमें पता है गाय और गाय के गोबर या गोमूत्र का क्या फायदा होता है. गोबर हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में काफी प्रयोग किया जाता है. उसके पीछे वैज्ञानिक कारण क्या है ये भी जानना जरूरी है. इसे भी जानने के लिए हम एक टूल और मेथड तैयार कर रहे हैं.इसे भी पढ़े-फुटपाथ और ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण बेशुमार, नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता भी लाचार

देसी गायों पर ध्यान दे सकेंगे किसान: उन्होनें बताया कि वैज्ञानिक अध्ययन से पता करेंगे कि जो हमारी वर्षों से चली आ रही परंपराएं हैं, उसका वैज्ञानिक क्या है. इसका फायदा ये होगा कि किसान जो सिर्फ दूध के लिए जर्सी गाय जैसी गाय के पीछे जा रहे हैं वो अपने यहां की देसी गाय पर उतना ही ध्यान देंगे. क्योंकि उनको यह पता चलेगा कि दूध के अलावा उनको गोबर और गौमूत्र से भी आर्थिक फायदा हो सकता है. साहीवाल जैसी प्रजाति की गाय का भी महत्व हम बताने की कोशिश कर रहे हैं.

अलग-अलग ब्रीड की गायों पर शोध: IIT BHU में बायोकैमिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च स्कॉलर कैलाशपति पांडेय ने बताया कि भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह की गाय पाई जाती हैं, जोकि देसी गाय हैं, इनपर स्टडी की जा रही है. भारत के अलग-अलग हिस्सों की अलग-अलग जलवायु होती है. इन हिस्सों में पाई जाने वाली गायों का खान-पान और रहन-सहन भी मायने रखता है. हम यह देखना चाहते हैं कि जिस देश में देसी गाय की अलग-अलग ब्रीड्स हैं, उनमें जो गोबर और गोमूत्र हैं उनमें क्या असमानताएं हैं. जो उन्हें विदेशी गायों की ब्रीड से अलग बनाती है.

गोमूत्र में अनेको रोगों की प्रतिरक्षा क्षमता: कैलाशपति ने बताया कि हमने भारत के विभिन्न हिस्सों में जाकर जो हमारी भारतीय गाय हैं उनका गोबर और गौमूत्र इकट्ठा किया. इसके बाद जीसीएम से जांच कराया. वहीं गोबर का मेटाजीनोमिक एनालिसिस कराया. हमें गोमूत्र के बारे में पता चला कि उसमें ऐसे कमंपाउंड होते हैं, जिनमें अनेकों रोगों की प्रतिरक्षा क्षमता होती है. ऐसी क्वालिटी बाहर की गायों जैसी जर्सी आदि में नहीं पाई जाती है. देसी गायों का माइक्रोबियली रिच होता है. उसमें ऐसे बहुत सारे लाभप्रद बैक्टीरिया होते हैं जोकि बाहर की ब्रीड में नहीं पाए जाते हैं.


यह भी पढ़े-Review Meet : सीएम योगी ने बुंदेलखंड और पूर्वांचल विकास निधि के उपयोग के बारे में दिए दिशा निर्देश

IIT-BHU गोबर गोमूत्र से बढ़ाएगा किसानों की आय

वाराणसी: देश में पहली बार गोबर और गोमूत्र पर एक साथ वैज्ञानिक रिसर्च होने जा रहा है. यह वैज्ञानिक रिसर्च भारत सरकार द्वारा IIT-BHU से कराया जा रहा है. गायों के गोबर और गोमूत्र से किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने यह पहल की है. इस पहल से न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि गोबर और गोमूत्र का वैज्ञानिक प्रयोग अन्य वैज्ञानिक शोधों में किया जा सकेगा. इसके साथ ही इससे अलग-अलग कार्यों को किया जाएगा. इसके लिए भारतीय और विदेशी नस्ल की गायों पर अध्ययन हो रहा है.

देश में गाय का गोबर प्रयोग करने की पुरानी परंपरा रही है. धार्मिक आयोजनों में गांव और शहर में गाय के गोबर का प्रयोग किया जाता है. ऐसे ही कई दवाओं में गाय के गोमूत्र का प्रयोग फायदेमंद होने का दावा किया जाता है. अब इन सभी बातों को साइंटिफिक बल देने के लिए IIT-BHU में इस पर शोध कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की आय को गाय के गोबर और गोमूत्र से कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी अध्ययन किया जा रहा है. इसमें देसी नस्ल की साहीवाल आदि गायों पर अध्ययन हो रहा है.

etv bharat
IIT-BHU गाय के गोबर और गोमूत्र पर वैज्ञानिक अध्ययन
गोबर-गोमूत्र से प्रोडक्ट बनाने पर अध्ययन: स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के डॉक्टर अभिषेक सुरेश ढोबले ने बताया कि किसान सामान्य तौर पर गाय के दूध पर निर्भर होते हैं. गोबर और गौमूत्र से भी ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए जा सकते हैं, जिससे कि किसान को आर्थिक फायदा हो सकता है. इस विषय में वैज्ञानिक अध्ययन का अभाव था. उन्होंने गोबर और गौमूत्र का वैज्ञानिक अध्ययन करने का एक प्रोजेक्ट लिया है. इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी ने फंड किया है. इसके तहत हम ऐसे साइंटिफिक मेथड्स डेवलप कर रहे हैं, जिससे कि एक सिस्टमैटिक ढंग से गोबर और गौमूत्र का अध्ययन किया जा सके.गोबर-गौमूत्र के प्रयोग का जानेंगे वैज्ञानिक कारण: सुरेश ढोबले ने बताया कि उनकी कोशिश है कि गोबर और गौमूत्र से कुछ प्रोडक्ट्स बनाए जा सकें, जिससे कि किसानों की आमदनी और बढ़ सके. हमारी सभ्यता बहुत पुरानी है. इस सभ्यता में गौमाता का काफी अहम रोल रहा है. हमें पता है गाय और गाय के गोबर या गोमूत्र का क्या फायदा होता है. गोबर हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में काफी प्रयोग किया जाता है. उसके पीछे वैज्ञानिक कारण क्या है ये भी जानना जरूरी है. इसे भी जानने के लिए हम एक टूल और मेथड तैयार कर रहे हैं.इसे भी पढ़े-फुटपाथ और ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण बेशुमार, नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता भी लाचार

देसी गायों पर ध्यान दे सकेंगे किसान: उन्होनें बताया कि वैज्ञानिक अध्ययन से पता करेंगे कि जो हमारी वर्षों से चली आ रही परंपराएं हैं, उसका वैज्ञानिक क्या है. इसका फायदा ये होगा कि किसान जो सिर्फ दूध के लिए जर्सी गाय जैसी गाय के पीछे जा रहे हैं वो अपने यहां की देसी गाय पर उतना ही ध्यान देंगे. क्योंकि उनको यह पता चलेगा कि दूध के अलावा उनको गोबर और गौमूत्र से भी आर्थिक फायदा हो सकता है. साहीवाल जैसी प्रजाति की गाय का भी महत्व हम बताने की कोशिश कर रहे हैं.

अलग-अलग ब्रीड की गायों पर शोध: IIT BHU में बायोकैमिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च स्कॉलर कैलाशपति पांडेय ने बताया कि भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह की गाय पाई जाती हैं, जोकि देसी गाय हैं, इनपर स्टडी की जा रही है. भारत के अलग-अलग हिस्सों की अलग-अलग जलवायु होती है. इन हिस्सों में पाई जाने वाली गायों का खान-पान और रहन-सहन भी मायने रखता है. हम यह देखना चाहते हैं कि जिस देश में देसी गाय की अलग-अलग ब्रीड्स हैं, उनमें जो गोबर और गोमूत्र हैं उनमें क्या असमानताएं हैं. जो उन्हें विदेशी गायों की ब्रीड से अलग बनाती है.

गोमूत्र में अनेको रोगों की प्रतिरक्षा क्षमता: कैलाशपति ने बताया कि हमने भारत के विभिन्न हिस्सों में जाकर जो हमारी भारतीय गाय हैं उनका गोबर और गौमूत्र इकट्ठा किया. इसके बाद जीसीएम से जांच कराया. वहीं गोबर का मेटाजीनोमिक एनालिसिस कराया. हमें गोमूत्र के बारे में पता चला कि उसमें ऐसे कमंपाउंड होते हैं, जिनमें अनेकों रोगों की प्रतिरक्षा क्षमता होती है. ऐसी क्वालिटी बाहर की गायों जैसी जर्सी आदि में नहीं पाई जाती है. देसी गायों का माइक्रोबियली रिच होता है. उसमें ऐसे बहुत सारे लाभप्रद बैक्टीरिया होते हैं जोकि बाहर की ब्रीड में नहीं पाए जाते हैं.


यह भी पढ़े-Review Meet : सीएम योगी ने बुंदेलखंड और पूर्वांचल विकास निधि के उपयोग के बारे में दिए दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.