ETV Bharat / bharat

ISIS का आतंकी लोहरदगा से गिरफ्तार, युवाओं को दे रहा था दहशत फैलाने की ट्रेनिंग

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 2:23 PM IST

crime-intelligence-agencies-arrested-isis-terrorist-from-lohardaga-in-jharkhand
डिजाइन इमेज

लोहरदगा से आईएसआईएस का आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है. इसके पास के कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. एनआईए, खुफिया एजेंसी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई है.

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में खुफिया एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. खुफिया एजेंसियों ने लोहरदगा में आईएसआईएस के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Lohardaga News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के हैं सदस्य

पुलिस नहीं कर रही पुष्टि: इस आतंकी की गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. कहा जा रहा खुफिया एजेंसियां अन्य समर्थकों को भी दबोचने के प्रयास में जुटी है. इसी कारण इस बारे में बहुत कुछ कहने से बच रही है. गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ जारी है. इस दौरान कई और बाते उभर कर सामने आने वाली है.

पाकिस्तान एजेंसी से संपर्क: लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया के आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था.

आतंकी का बिहार कनेक्शन: सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम फैजान है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. लोहरदगा में रहकर वह अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इसी बीच खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली की लोहरदगा में आईएसआईएस का आतंकी छुपा हुआ है.

आपत्तिजनक सामान बरामद: जानकारी के बाद एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहरदगा पहुंच कर छापेमारी करते हुए आईएसआईएस के इस आतंकी को धर दबोचा है. उसके पास से भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

आतंकी को ले जाया गया दिल्ली: एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने आतंकी को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आ गई है. खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां पर रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था.

लोहरदगा में युवाओं को ट्रेनिंग: खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी लोहरदगा में कई युवाओं को भड़का कर आईएसआईएस के साथ काम करने के लिए राजी कर चुका था. उन्हें देश के खिलाफ भड़काने को लेकर वह लगातार उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था. साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में भी था.

संपर्क में आए लोगों की पड़ताल: आतंकवादी की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन की टीम खामोश है. हालांकि यह चर्चा है कि आईएसआईएस का यह आतंकी लोहरदगा में रहकर काम कर रहा था. खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधि के बारे में पता लगाने को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं. सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसी लोहरदगा में रहकर गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के संपर्क में आए हुए लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है.

सफेदपोश की कितनी संलिप्तताः खुफिया एजेंसियां लोहरदगा में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी में भी जुटी हुई है. जिसके बारे में साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस खामोश है. कोई भी पुलिस के अधिकारी ना तो फोन रिसीव कर रहे हैं और ना ही इस बारे में कुछ कहने को आगे आ रहे है. शहर में लोग आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. शहर में रहकर आतंकी गतिविधि संचालित करने वाले इस युवक की गिरफ्तारी के बाद कई सफेदपोश की गिरफ्तारी की भी बातें सामने आ रही है.

Last Updated :Jul 20, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.