ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : देश में एक दिन में 2,483 नए मामले सामने आए

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 12:45 PM IST

Corona cases in india
भारत में कोरोना वायरस

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1399 लोगों की मौत हुई. देश में कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 187.95 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से असम और केरल में आंकड़ों के दोबारा मिलान के बाद सामने आए मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. असम में संक्रमण से मौत के मामलों के दोबारा मिलान के बाद मौत के 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामले सामने आए.

मंत्रालय ने बताया कि असम में संक्रमण से मौत के मामलों का दोबारा मिलान किया गया, जिससे मौजूदा आंकड़ों में बदलाव आया है. अन्यथा राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. केरल में भी पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. यह 47 मामले भी आंकड़ों के दोबारा मिलान के बाद सामने आए.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 886 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.58 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,23,311 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.95 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. इस उपलब्धि को 2,30,89,167 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 2.70 करोड़ (2,70,96,975) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. इसी तरह 18-59 आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई. अब तक 4,68,211 एहतियाती खुराक लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी के पांच शहरों में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 210 नए मरीज मिले

Last Updated :Apr 26, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.