ETV Bharat / bharat

सहयोगात्मक प्रयास व इलाज के विकल्पों तक समान पहुंच टीबी को समाप्त करने के लिए अहम : मंडाविया

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:47 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीबी खत्म करने के लिए सभी देशों में परस्पर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया. वह गुजरात में मंत्रिस्तरीय बैठक में बोल रहे थे.

Union Minister Mansukh Mandaviya
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

गांधीनगर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) ने कोविड​​-19 महामारी से मिले सबक का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों के बीच सहयोगात्मक एवं सामूहिक प्रयास और रोकथाम, निदान और उपचार विकल्पों तक समान पहुंच टीबी बीमारी पर काबू पाने के लिए अहम हैं.

  • Addressed @WHO TB Division: ‘Sustain, Accelerate & Innovate to End TB in South-East Asia Region’ Conference.

    Highlighted how 🇮🇳 under PM @NarendraModi Ji's leadership is marching rapidly towards eliminating TB through initiatives like "Ni-Kshay Mitra" & Ni-kshay Poshan Yojana. pic.twitter.com/LgUhP8sywh

    — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मांडविया 'दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में टीबी बीमारी को ख़त्म करने के लिए सतत, त्वरित और नवाचार' विषय पर आयोजित एक मंत्रिस्तरीय बैठक में मुख्य भाषण दे रहे थे. उन्होंने वैश्विक समय सीमा से पांच साल पहले 2025 तक देश से टीबी रोग को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बृहस्पतिवार को बैठक की सह-अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में गांधीनगर घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए जिसे मील का पत्थर माना जा रहा है. इस घोषणा में टीबी एवं अन्य बीमारियों पर काबू की दिशा में प्रगति की निगरानी के लिए एक उच्चस्तरीय बहुक्षेत्रीय आयोग की स्थापना का आह्वान किया गया है.

मंडाविया ने कहा कि सहयोगात्मक प्रयास और रोकथाम, निदान एवं उपचार के विकल्पों तक समान पहुंच टीबी को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से यह स्पष्ट हो गया है.

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के कई देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया. इनमें बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हैं. इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री बी जी सादिकिन ने रिकॉर्ड किया हुआ संदेश भेजा.

ये भी पढ़ें-

Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने की मन की बात- कहा 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लिए हो रहा काम, सुनने के लिए यहां क्लिक करें

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.