ETV Bharat / bharat

पलायन के बाद लौटे परिवारों से मिले सीएम योगी, कहा- किसी ने खिलवाड़ किया तो दूसरे लोक भेज देंगे

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 4:54 PM IST

कैराना में पलायन पीड़ितों से मिले CM योगी
कैराना में पलायन पीड़ितों से मिले CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में हैं. उन्होंने कैराना से पलायन करने के बाद लौटे व्यापारियों से मुलाकात की. उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया. उनके परिवारों से मिले. योगी ने कहा कि आप लोगों की सुरक्षा के लिए थाना को भी मजबूत किया गया है और सुरक्षा बलों की एक कंपनी भी पास में ही रहेगी. सीएम ने कहा कि अगर किसी ने अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया, तो उन्हें दूसरे लोक में भेज देंगे.

शामली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शामली में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. योगी ने कैराना में उन परिवारों से मुलाकात की जो पलायन करने के बाद वापस लौटे हैं. योगी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया.

सुनिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

योगी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि अगर किसी ने अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया, तो उन्हें दूसरे लोक में भेज देंगे. दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. शामली जिले में जयंत चौधरी की रैली के बाद आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कैराना पहुंचे हैं. यहां सीएम ने 436 करोड़ की विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने पलायन के बाद कैराना लौटे परिवारों से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ कैराना में उन परिवारों से भी मिले जो पूर्व की सरकार में अपराधियों से परेशान होकर कैराना से पलायन कर गए थे. ये परिवार अब योगी सरकार में कानून व्यवस्था बहाल होने के बाद दोबारा से कैराना लौटकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

पलायन के बाद लौटे परिवारों से मुलाकात कर सीएम योगी ने कहा कि बिना तुष्टिकरण अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे, अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हमारी सरकार सभी का सहयोग करेगी.

अखिलेश सरकार पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा- एक परिवार वालों की सरकार में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता था. निर्दोष हिंदुओं के घर जले तो उन्हें जाति नजर आई. बेवजह हिंदुओं के घर जलाए गए और उनके साथ ज्यादती की गई. पहले वोटबैंक वाले दंगाइयों का सम्मान करते थे. लेकिन अब किसी को सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की आजादी नहीं है. हम किसी के सम्मान के विरुद्ध काम नहीं करेंगे लेकिन अगर, किसी ने बहन बेटियों की इज्जत, अस्मिता से खिलवाड़ करने का दुःसाहस और अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की तो ऐसा हस्र करेंगे कि उसकी आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी. उन्होंने कहा कि आज किसी माफिया की हैसियत नहीं, सिर उठाकर सड़क पर चल सके.

सीएम ने कहा- PAC जवानों की तैनाती होगी

सीएम ने पीएसी बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज का भी शिलान्यास किया.सीएम ने कहा कैराना में 1278 PAC जवानों की तैनाती होगी. सीएम ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी देने के नाम पर एक परिवार रुपयों की वसूली करता था. साथ ही सीएम ने कहा- तालिबानी मानसिकता अब स्वीकार नहीं की जाएगी, अस्मिता पर बात आएगी तो दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, उन्हें दूसरे लोक भेज दिया जाएगा. सीएम ने कहा- अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का काम जारी है. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- आज टीका लगाकर मंदिर में जाने वालों की होड़ लगी है.

कैराना से 2016 में हुआ था पलायन

दरअसल जून 2016 में कैराना से बड़ी संख्या में हिंदुओं ने पलायन किया था. तत्कालीन भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि 300 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने डर की वजह से पलायन किया है. हालांकि उस वक्त की अखिलेश यादव सरकार ने इससे इनकार किया था.

पढ़ें- LK Advani@94: पीएम मोदी व वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन

Last Updated :Nov 8, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.