ETV Bharat / bharat

पंजाब : सीएम चन्नी, कैप्टन अमरिंदर, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर ने भरा नामांकन

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 7:44 PM IST

punjab assembly elections
पंजाब विधानसभा चुनाव

पंजाब सियासत में आज का दिन खास रहा. बड़ी पार्टियों के दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन करने वालों में सीएम चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह व अकाली नेता सुखबीर बादल खास रहे. मुख्यमंत्री चन्नी ने भदौर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को बरनाला जिले की भदौर (आरक्षित) सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भदौर सीट से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है.

नामांकन दाखिल करते सीएम चन्नी
नामांकन दाखिल करते सीएम चन्नी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इलाका विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है और वह एक विशेष उद्देश्य से यहां आए हैं. उन्होंने क्षेत्र का विकास करने का वादा करते हुए कहा, 'हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल साहब (प्रकाश सिंह बादल) राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र में विकास की कमी रही है.'

चन्नी ने कहा कि वह 'सुदामा' की तरह यहां आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि मालवा क्षेत्र के लोग 'भगवान कृष्ण' की तरह उनका ख्याल रखेंगे. इस अवसर पर चन्नी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भी मौजूद थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चमकौर साहिब सीट से उनके हारने के दावे के बारे में पूछे जाने पर, चन्नी ने केजरीवाल को पंजाब के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को दो सीटों से चुनाव लड़ने के लिए चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं जिसका वर्तमान में कांग्रेस नेता प्रतिनिधित्व करते हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नामांकन
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला विधान सभा हलके से नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने गुरु गोबिन्द सिंह जी की तलवार से आशीर्वाद लिया. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज पता चलेगा कि चुनाव आयोग क्या कहता है, अगर पता चलता है कि हम बड़ी बैठक कर सकते हैं तो हम प्रधानमंत्री को जरूर बुलाएंगे.

नामांकन दाखिल करते कैप्टन
कैप्टन ने दाखिल किया नामांकन

94 साल के बादल ने भरा पर्चा

पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल (parkash singh badal) ने लांबी हलके से नामांकन दाखिल किया है. 94 साल के प्रकाश सिंह बादल देश में किसी भी चुनाव में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार हैं. प्रकाश सिंह बादल पंजाब के 5बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह 1957 से पहली बार विधानसभा चुनाव जीते. 1969 से लगातार पंजाब विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. वह 1992 में सिर्फ़ एक बार विधानसभा के मैंबर नहीं बने थे.

प्रकाश सिंह बादल ने किया नामांकन
प्रकाश सिंह बादल ने किया नामांकन

सुखबीर बादल ने जलालाबाद से नामांकन पत्र दाखिल किया

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर सुखबीर बादल की पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी उनके साथ थीं. बादल ने पत्रकारों से कहा कि जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार की तरह है. जब बादल से उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सिंह फलियांवाला के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'

सुखबीर ने किया नामांकन
सुखबीर ने किया नामांकन

फिरोजपुर से मौजूदा सांसद सुखबीर बादल ने तीन बार, 2009 (उपचुनाव), 2012 और 2017 में जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री बादल ने 2019 में सांसद बनने के बाद विधायक का पद छोड़ दिया था.

पढ़ें- सियासत का सुपर सोमवार: अखिलेश करहल से, पंजाब में चन्नी, कैप्टन और बादल पिता-पुत्र करेंगे नामांकन

राज्य में 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

किसने कहां से दाखिल किया नामांकन

1- कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से

2- सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बरनाला के भदौड़ से

3- प्रकाश सिंह बादल लांबी से

4-सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से

Last Updated :Jan 31, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.