ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh ED Raid छापेमारी से बौखलाए कांग्रेसी, ईडी दफ्तर की घेराबंदी

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:53 AM IST

छत्तीसगढ़ में सोमवार को तड़के सुबह ईडी ने प्रदेश के कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर दबिश दी. विधायक देवेंद्र यादव के घर रात डेढ़ बजे तक कार्रवाई चली. जबकि कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को रात 9 बजे जांच के बाद ईडी अपने साथ ले गई. सन्नी अग्रवाल के घर अब भी ईडी डेरा डाले हुई है. ईडी के कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीति गर्म रही. बडे लीडर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को घेरा तो दूसरे नेताओं और समर्थक सड़क पर उतर आए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच ईडी की छापेमारी के विरोध में आज कांग्रेस ईडी ऑफिस घेरेगी. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

Chhattisgarh ED Raid
छत्तीसगढ़ में ईडी

देवेंद्र यादव के घर ईडी की कार्रवाई के बाद समर्थकों के बीच विधायक

रायपुर: छतीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई देर रात तक चली. प्रदेश में ईडी ने कुल 9 लोगों के घरों में सोमवार की तड़के सुबह दबिश दी. जिसमे से 8 लोगों के यहां देर रात तक कार्रवाई जारी रही. जबकि श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर अब भी कार्रवाई जारी है. ईडी कार्रवाई के बीच कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी निर्मित हुई है. क्योंकि ईडी ने जिनके घर छापा मारा है. वे सभी कांग्रेस के बड़े नेता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले छापा पड़ने से कांग्रेसी आग बबूला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी काम कर रही रही है. मोदी सरकार अधिवेशन से घबरा रही है. इसलिए ईडी का सहारा ले रही है.

  • लड़े थे.. लड़े हैं.. लड़ेंगे..
    कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
    राहुल गांधी जिंदाबाद
    भूपेश बघेल जिंदाबाद@RahulGandhi @bhupeshbaghel pic.twitter.com/7JLGAWHQTI

    — Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छापे के दौरान हंगामा: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के दौरान जिन नेताओं के घर छापे पड़े, बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और जमकर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. रायपुर में कांग्रेस प्रवक्ता के घर करीब 9 बजे जांच पूरी हुई. इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ. क्योंकि ईडी कांग्रेस प्रवक्ता को अपने साथ ले जाना चाहती थी. लेकिन विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का रास्ता रोक दिया. इस दौरान जमकर बहस और नोंकझोंक भी हुई. इसके बावजूद ईडी कांग्रेस प्रवक्ता को अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गई. उसके बाद विधायक विकास भी कार्यकर्ताओं के साथ ईडी दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

ED raids against Congress leader : कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को उठा ले गई ईडी, जमकर हुआ हंगामा !

भिलाई में ईडी की कार्रवाई विधायक देवेंद्र यादव के घर रात करीब डेढ़ बजे तक जारी रही. ED ने करीब 18 घंटे तक विधायक से पूछताछ की. ईडी विधायक के भाई के हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी भी पहुंची और रात करीब 12 बजे तक वहां भी कार्रवाई की. पूरी कार्रवाई के दौरान कार्यकर्ता यादव के घर के बाहर नारेबाजी करते रहे. कार्रवाई के बाद विधायक जैसे ही अपने घर से बाहर आए उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बिठा लिया. जिस पर देवेंद्र यादव भी सीना ठोकते और समर्थकों का अभिवादन करते दिखाई दिए.

इनके यहां अब भी जारी है कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में ईडी ने कुल 9 लोगों के घर दबिश दी. श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर अब भी कार्रवाई जारी है. वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस रवि घोष, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी के घर देर रात तक कार्रवाई जारी रही.

Last Updated : Feb 21, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.