ETV Bharat / state

ED raids against Congress leader : कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को उठा ले गई ईडी, जमकर हुआ हंगामा !

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 10:20 PM IST

कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. आरपी सिंह से पूछताछ के बाद ईडी उन्हें अपने साथ ले गई. तभी विधायक विकास उपाध्याय ने ईडी की टीम का रास्ता अपने समर्थकों के साथ रोक दिया. काफी हंगामे के बावजूद ईडी आरपी सिंह को अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गई है. वहीं ईडी की टीम के साथ विधायक विकास उपाध्याय भी अपने समर्थकों के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे. ED raids on Congress leaders in Chhattisgarh

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को उठा ले गई ईडी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ईडी की टीम ने कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर जांच पूरी कर ली है. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें अपने साथ लेकर रवाना भी हो गई है. इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ है. ईडी जब कांग्रेस प्रवक्ता को लेकर जा रही थी तो संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय के समर्थकों ने ईडी की टीम को रोकने की बहुत कोशिश की. इस बीच विधायक उपाध्याय और ईडी की टीम की बहस भी हुई है. बहस और धक्कामुक्की के बावजूद आरपी सिंह को ईडी ले गई.


यह भी पढ़ें: Congress protest against ED action: छापे से भड़के कांग्रेसियों ने घेरा ईडी कार्यालय, पुलिस से हुई हाथापाई

सुबह से जारी है छापेमार कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी है. ईडी ने कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक नेताओं के घर दबिश दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से 4 दिन पहले ईडी की दबिश से राज्य की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के पदाधिकारी जहां जहां ईडी की जांच चल रही है. वहां वहां ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर ईडी के अफसरों और केंद्रीय बल के जवानों का कांग्रेस नेताओं के साथ बहस हुआ और झूमाझटकी भी हुई. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर के बाहर भी ईडी और कांग्रेसियों के बीच जमकर बहस हुई है, लेकिन ईडी हंगामे के बाद भी आरपी सिंह को अपने साथ लेकर रवाना हो गई. कई जगहों पर ईडी की अब भी जांच चल रही है.



इनके घर पड़ा छापा: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस रवि घोष, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी समेत कई नेताओं के यहां ईडी की दबिश की खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.