ETV Bharat / bharat

कोलकाता कैश कांडः पश्चिम बंगाल पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी सीबीआई

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:47 PM IST

cbi-will-interrogate-kolkata-police-officers
cbi-will-interrogate-kolkata-police-officers

अधिवक्ता राजीव कुमार से जुड़े कैश कांड में अब सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ करेगी. राजीव कुमार ने पूछताछ में सीबीआई को बताया था कि सोनू अग्रवाल ने अमित अग्रवाल से मध्यस्थता कराई थी.

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता राजीव कुमार से जुड़े कैश कांड मामले में अब सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल का रुख करेगी. इस मामले में सीबीआई ने रांची जेल में बंद कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और जमानत पर जेल से बाहर आए अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः अमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष अदालत में किया पेश, 7 दिनों की मिली रिमांड, जोनल ऑफिस रांची में होगी पूछताछ


कैश कांड से जुड़े मामले में रांची में अपनी तफ्तीश पूरा करने के बाद सीबीआई की टीम अब पश्चिम बंगाल में है. अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के मामले में सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस के हेयर स्ट्रीट थाने के केस के अनुसंधानक और अमित अग्रवाल के करीबी सोनू अग्रवाल से पूछताछ करेगी. सीबीआई ने इस मामले में अबतक राजीव कुमार और रांची जेल में बंद कारोबारी अमित अग्रवाल से पूछताछ पूरी कर ली है.

राजीव कुमार ने पूछताछ में सीबीआई को बताया था कि सोनू अग्रवाल ने अमित अग्रवाल से बातचीत की मध्यस्थता कराई थी. वहीं कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में किन परिस्थितियों में केस दर्ज हुआ. इसकी जांच सीबीआई करेगी. इसकी वजह है कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी, अमित अग्रवाल को दफ्तर और आवास अलग अलग इलाके में है. लेकिन अंतिम समय में इस मामले में हेयर स्ट्रीट थाने में केस दर्ज हुआ. सीबीआई यह भी जांच करेगी कि किसी के प्रभाव में तो नहीं केस दर्ज किया गया था.

झारखंड में अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े याचिका को मैनेज करने के मामले से जुड़े कैश कांड मामले की जांच सीबीआई कर रही है. हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. गौरतलब है कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल फिलहाल अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी कांड के बाद मनी लाउंड्रिंग के केस में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद है. जबकि अमित अग्रवाल और राजीव कुमार के खिलाफ इस केस में चार्जशीट भी दायर हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.