ETV Bharat / bharat

चलती लॉरी से चोरी हुए थे 9 करोड़ 70 लाख के आईफोन, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 7:37 PM IST

probe theft of iphone worth rs 10 crore : पिछले साल चेन्नई से कोलकाता आ रही लॉरी से करोड़ों के आईफोन चोरी हो गए थे. जीपीएस सिस्टम के बावजूद गैजेट्स की चोरी नहीं रोकी जा सकी. इसे लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने हाईकोर्ट का रुख किया है.

iphone lotted at west medinipur
हाईकोर्ट पहुंचा मामला

कोलकाता: चेन्नई से कोलकाता आ रही एक लॉरी से 9.70 करोड़ रुपये के आईफोन की चोरी का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस मामला सुलझा नहीं सकी तो ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से मदद मांगी है.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को उस घटना की जांच करने का आदेश दिया है जो सीधे तौर पर लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म धूम 2 से मिलती जुलती है. धूम 2 में ट्रेन से चोरी दिखाई गई है तो इस मामले में चोरी लॉरी से हुई है. चोरी के बाद करोड़ों के आईफोन दूसरी लॉरी में ले जाए गए. परिवहन कंपनी के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि लॉरियों के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने के बाद आईफोन चोरी हो गए.

पुलिस के मुताबिक चोरी हुए कई मोबाइल फोन अब चालू हैं. पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि मोबाइल फोन ब्लैक मार्केट में बेचे गए हों. हाईकोर्ट के सूत्रों के अनुसार, लॉरी पिछले साल 26 सितंबर को चेन्नई से चली थी. परिवहन कंपनी ने लॉरियों की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक जीपीएस का इस्तेमाल किया था. जीपीएस निगरानी ने लॉरियों के पांच मिनट से अधिक समय तक रुकने पर परिवहन कंपनी के कार्यालय को सिग्नल भेजना संभव बना दिया.

परिवहन कंपनी के सूत्रों ने कहा कि लॉरी पिछले साल 28 सितंबर को सुबह 6 बजे के आसपास पश्चिम मिदनापुर के न्यू बाजार इलाके में एक पेट्रोल पंप पर पांच मिनट से अधिक समय तक रुकी थी. उस समय, कर्मचारियों ने ड्राइवर से संपर्क किया, जिसने कॉल नहीं उठाया. 45 मिनट के बाद, ट्रांसपोर्ट कंपनी ने डेबरा पुलिस स्टेशन को सूचना दी.

'चलती लॉरी में हुई वारदात!' : पुलिस ने मौके पर जाकर लॉरी को देखा लेकिन आईफोन चोरी हो चुके थे. वहां कोई ड्राइवर या क्रू भी नहीं था. परिवहन कंपनी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अपलक दास ने उच्च न्यायालय में कहा कि संभवतया चलती हुई लॉरी से आईफोन लूट लिए गए थे.

उनके मुताबिक लॉरी काफी देर तक कहीं नहीं रुकी. जब लॉरी पश्चिम बंगाल में दाखिल हुई तो दूसरी लॉरी बगल से आ गई. दोनों वाहन काफी देर तक एक ही गति से साथ-साथ चलती रहे. दास ने कहा कि हो सकता है कि इसी दौरान आईफोन चोरी हो गए हों.

जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने जिले के पुलिस अधीक्षक को जांच के बारे में ब्योरा जुटाने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी जब पुलिस विस्तृत जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी.

ये भी पढ़ें

100 से ज्यादा चोरी करने वाला शातिर चोर, छोड़ जाता था चुराए गए सामान की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.