ETV Bharat / bharat

पंजाब में बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी का अपहरण कर मांगी फिरौती, जांघ में मारी गोली

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 5:39 PM IST

Textile businessman Sambhav Jain
कपड़ा कारोबारी संभव जैन

पंजाब के लुधियाना शहर में एक कारोबारी का अपहरण कर बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गनीमत ये रही कि गोली उसकी जांघ में लगी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. businessman was allegedly abducted, punjab crime news, Punjab Businessman kidnapped for ransom.

लुधियाना: पंजाब की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ऐसे ही एक मामले में लुधियाना के नूरवाला गांव के लड्डू कॉलोनी फैक्ट्री इलाके में बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी संभव जैन का अपहरण कर लिया और उसके परिवार से फिरौती मांगी.

जब उन्हें शक हो गया कि पुलिस पीछा कर रही है तो कारोबारी को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली व्यवसायी संभव जैन की जांघ पर लगी. घायल कारोबारी को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीलर की फैक्ट्री नूरवाला रोड पर है. गोली लगने के बावजूद बदमाश उन्हें 3 घंटे तक शहर में कई स्थानों पर ले गए. ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​इसके बाद अपराधियों ने कारोबारी की पत्नी सौम्या जैन को फोन किया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
जानकारी देते पुलिस अधिकारी

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस: सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुमित सूद के मुताबिक, 'घटना शुक्रवार देर रात की है. संभव जैन नाम के कारोबारी को रात करीब 8.15 बजे थाना बस्ती जोधेवाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लड्डू कॉलोनी से अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित परिवार से फिरौती की मांग की. हालांकि पीड़ित परिवार ने इस घटना में पुलिस को भी शामिल कर लिया.' अधिकारी ने कहा, यह महसूस होने पर कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, आरोपियों ने पीड़ित की जांघ में गोली मार दी, उसे शहर के विश्वकर्मा चौक रोड के पास छोड़ दिया और भाग गए.'

एसीपी सुमित सूद ने बताया कि कारोबारी संभव जैन की हालत ठीक है. अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. करीब 5 से 7 टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग इलाकों और सड़कों पर सेफ सिटी कैमरे तलाश रही हैं. उन सभी स्थानों के कैमरे चेक किए जा रहे हैं, जहां-जहां बदमाश व्यापारी को लेकर गए थे.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना हुई है. लुधियाना में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इस मामले में पुलिस किस मुकाम पर पहुंचेगी, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन राज्य सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल जरूर उठ रहे हैं कि आखिर बदमाशों का मनोबल इतना क्यों बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें

Barnala Policeman Murder Case: मुख्य अधीक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.