ETV Bharat / bharat

श्रीनगर गढ़वाल के पास बदरीनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 तीर्थयात्री घायल

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 4:07 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल के पास राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बस पलट गई है. इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने का समाचार है. घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है.

bus of Rajasthan pilgrims
बस पलटी

श्रीनगर गढ़वाल के पास बदरीनाथ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस पलटी.

पौड़ी (उत्तराखंड): बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 30 यात्री सवार थे. सभी यात्री जयपुर राजस्थान के बताए जा रहे हैं. हादसा धारी देवी के समीप चमधार में हुआ. घायलों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कुल 15 तीर्थयात्री घायल हुए हैं.

श्रीनगर के पास पलटी बस: जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ से लौट रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को सुबह धारीदेवी के समीप चमधार में एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. बस में 30 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से मदद कर घायलों को श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर की इस बस में चारधार यात्रा कर श्रद्धालु जयपुर वापस लौट रहे थे.

bus of Rajasthan pilgrims
श्रीनगर के बेस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है

घायल श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती: दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया. पुलिस के अनुसार चालक ओवर स्पीड में बस चला रहा था. मोड़ पर बस अनियंत्रित होने से पलट गई. बताया जा रहा है कि जिस स्पीड में बस चल रही थी, उससे बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई. घायलों का फिलहाल श्रीनगर के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के पास कौड़ियाला में सड़क से नीचे लुढ़की कार, खाई में गिरकर चालक की मौत

Last Updated :Jun 15, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.