ETV Bharat / bharat

Bulldozer in Shaheen Bagh: अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति, शटरिंग हटाकर वापस लौटा बुलडोजर

author img

By

Published : May 9, 2022, 10:59 AM IST

Updated : May 9, 2022, 1:48 PM IST

Delhi Shaheen Bagh
शाहीन बाग अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

दिल्ली स्थित शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान के बाहर लगा शटरिंग को हटाकर बुलडोजर वापस चली गई है. इससे पहले दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का यहां के लोगों ने जमकर विरोध किया.

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शाहीन बाग में निगम का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान के बाहर लगा शटरिंग को हटाकर बुलडोजर वापस चला गया है. इससे पहले दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का यहां के लोगों ने जमकर विरोध किया.

शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम का पीला पंजा चलाने का विरोध शुरू हो गया है. कुछ लोग बुल्डोजर के आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इनका कहना है कि यहां बुल्डोजर नहीं चलेगा. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान भी मौके पर पहुंच गए हैं. बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ लगातार विरोध हो रहा है. स्थिति यहां तक पहुंच गई की प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई.

Delhi Shaheen Bagh
शटरिंग हटाकर वापस लौटा बुलडोजर

वहीं शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का विरोध करने पर पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता परवेज आलम को हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान का कहना है कि "तीन दिन पहले आया था. लोगों से आह्वान किया. लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया. एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था. उसे भी हटवा दिया. अब एमसीडी बताए कि कहां अतिक्रमण है. यह पीडब्ल्यूडी का रोड है. लोकल पुलिस भी है. मुझसे बात करें. हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे."

Delhi Shaheen Bagh
शटरिंग हटाकर वापस लौटा बुलडोजर

वहीं शाहीन बाग इलाके में निर्माण कार्य के लिए लगाए गए लोहे को लोगों के खुद ही हटाना शुरू कर दिया है. शाहीन बाग में लोग निगम की कार्रवाई का काफी विरोध कर रहे हैं.

Delhi Shaheen Bagh
शाहीन बाग में बुलडोजर

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है. शाहीनबाग में बुल्डोजर नहीं चलने देंगे. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए. दरअसल निगम द्वारा विशेष मुहिम चलाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसकी पुष्टि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने की है.

शाहीन बाग अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

बता दें कि बीते एक महीने से दिल्ली नगर निगम अवैध अतिक्रमण को लेकर पूरे तरीके से एक्शन मोड में है. इसी के मद्देनजर पिछले दिनों एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी, लेकिन इस विशेष अभियान में पुलिस सुरक्षा न मिलने के चलते कार्रवाई के ऊपर कुछ दिनों के लिए रोक लग गई थी, जिसके बाद आज से दोबारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम अपने कार्रवाई अभियान की शुरुआत की, लेकिन बुलजोडर के सामने लोग बैठक गये और कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

शाहीन बाग अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

मिली जानकारी के अनुसार निगम द्वारा आज दिल्ली में शाहीन बाग क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर बुलडोजर को भी प्रयोग में लाया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा मुहैया कराए गए सुरक्षा बल की मौजूदगी में निगम शाहीन बाग क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान शुरू हुआ.

शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर

गौरतलब है कि दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ करवाई को लेकर मुद्दा गरम है. जहां भाजपा इसे अतिक्रमण के खिलाफ करवाई बता रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां इसको लेकर भाजपा पर हमला बोल रही हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगमों की सत्ता पर काबिज भाजपा द्वारा कई जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है, साथ ही कई जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के अंतर्गत शाहीन बाग इलाके में भी अतिक्रमण के खिलाफ करवाई का निर्णय निगम के द्वारा लिया गया है.

Last Updated :May 9, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.