ETV Bharat / bharat

भोपाल-नागपुर हाईवे पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल भरभराकर गिरा

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:48 PM IST

सुखतवा नदी पर बना पुल भरभराकर गिर (Bhopal-Nagpur NH bridge collapses) गया है. पुल ब्रिटिश हुकूमत के जमाने में बना था. सवा-सौ साल से अधिक समय के पुराने पुल पर अचानक हादसा हो गया है. पुल नदी की सतह से 40 फीट ऊंचा था. हाइवे जाम होने से सैकड़ों वाहन फस गए हैं. फिलहाल किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है.

भोपाल-नागपुर हाईवे
भोपाल-नागपुर हाईवे

बैतूल : मध्य प्रदेश के भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर सुखतवा नदी पर बना पुल रविवार को टूट (Bhopal-Nagpur NH bridge collapses) गया. 40 फीट ऊंचे इस पुल का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में हुआ था. पुल टूटने से नेशनल हाईवे पर जाम (Bhopal Nagpur Highway Jam) लगा गया. दरअसल, पुल पर 138 पहिये वाला एक बड़ा ट्रॉला गुजर रहा था. तभी पुल इतने में वाहन को संभाल नहीं पाया और उसका एक हिस्सा नदी में गिर गया. उस वक्त ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर इटारसी जा रहा था. पुल टूटने से ट्रॉला सामान सहित पुल के नीचे गिर गया. भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है. इस पुल से हर दिन लगभग पांच हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती थीं.

हैदराबाद से इटारसी जा रहा था ट्रॉला : तोशिबा कंपनी का यह ट्रॉला हैदराबाद से इटारसी के लिए छह मार्च को निकला था. ट्रॉले में 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन लोड थी. गाड़ी खराब होने के कारण यह चार दिन तक बैतूल के सातमऊ स्टाप के पास हाईवे के किनारे खड़ा रहा. सुधारने के लिए मैकेनिक बुलाए गए थे. ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ. लेकिन हादसे का शिकार हो गया.

अंग्रेजों के जमाने का पुल भरभराकर गिरा

जाम में फंसे सैकड़ों वाहन : इस ट्राले में एक एक्सल में आठ टायर लगे हैं. 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए है. ट्रॉले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं. मशीन का वजन 130 टन है. जिस नेशनल हाईवे- 69 का पुल गिरा है, वहां से हर दिन पांच हजार वाहन क्रॉस होते हैं. ट्राले में ड्राइवर समेत चार लोग थे, जो घायल हैं. हाइवे जाम होने से सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. फिलहाल, किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है.

डायवर्ट किया गया मार्ग : अंग्रेजों के जमाने का पुल टूट जाने से अब यातायात को हरदा की तरफ से डायवर्ड किया गया है. शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने बताया कि पाढ़र के पास से चिचोली होते हुए हरदा रोड पर वाहन पहुंचेंगे. वहीं बैतूल से वाहन खेड़ी चिचोली होते हुए हरदा की ओर निकलेंगे. इसी तरह से होशंगाबाद से हरदा होते हुए वाहन बैतूल पहुंचेंगे. फिलहाल जब तक पुल के पास से कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं हो जाता यही व्यवस्था बनी रहेगी. Bhopal Nagpur Highway route diverted. Betul route diverted.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.