ETV Bharat / bharat

पहले भाजपा शासित राज्य लागू करें जनसंख्या नियंत्रण नीति, फिर हम सोचेंगे : राउत

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:26 PM IST

शिवसेना नेता
शिवसेना नेता

शिवसेना नेता (Shiv Sena leader) और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर साफ कहा है कि भाजपा पहले इसे अपने शासित राज्यों में लागू करे, बाकी राज्य इस पर बाद में फैसला लेंगे. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में राउत ने कहा कि 2 बच्चों की नीति वैसे तो अच्छी है लेकिन यह सफलता पर निर्भर करती है.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करने के लिए मसौदा तैयार किया जा रहा है. इस पर 19 जुलाई तक राय मांगी गई है. वहीं, संसद के मानसून सत्र में भी इस पर चर्चा हो सकती है. जनसंख्या नियंत्रण पर शिवसेना की राय जानने के लिए 'ईटीवी भारत' ने उनसे बात की.

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि दो बच्चों की नीति हमेशा से सही है क्योंकि किसी भी समाज में संसाधन और जनसंख्या के बीच संतुलन जरूरी है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सरकार इसे कितने सही ढंग से लागू करती है.

सुनिए संजय राउत ने क्या कहा

'यूपी में प्रायोगिक तौर पर है'

इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश तो इस संबंध में कदम उठा रहा है, क्या केंद्र में भी जनसंख्या नीति (population policy) लागू होनी चाहिए. शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकारों वाले राज्यों में जनसंख्या नीति लागू करे. उनका कहना है कि वह यह मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में प्रायोगिक तौर पर है यदि यह सफल होता है तो आगे उस पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य इसे लागू कर सफल बनाएं फिर बाकी राज्य इसे लागू करने पर सोचेंगे.

आने वाले मानसून सत्र में जनसंख्या नीति संबंधित प्राइवेट मेंबर बिल (private member bill) पर चर्चा के दौरान शिवसेना का क्या रुख रहेगा? इस पर राउत का कहना है कि अभी रुख स्पष्ट नहीं है लेकिन यह तय है कि यदि राज्यों में यह सफल होती है तभी केंद्र की बात की जाएगी.

इस सवाल पर कि क्या महाराष्ट्र सरकार जनसंख्या नीति पर विचार करेगी. उनका जवाब था कि पहले भाजपा शासित राज्य में जनसंख्या नीति को सफल होने देना चाहिए उसके बाद ही बाकी राज्य इस पर विचार करेंगे.

पढ़ें- मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार, जनसंख्या नियंत्रण बिल पर हो सकती है चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.