ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के पंडरिया में अमित शाह, कहा- भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रीपेड सीएम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:25 PM IST

Amit Shah in Pandariya
पंडरिया में अमित शाह

Amit Shah in Pandariya केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं पंडरिया के रणवीरपुर में शाह ने बड़ी जनसभा कर कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.

पंडरिया में अमित शाह

कवर्धा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कवर्धा जिले की पंडरिया विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने के लिए है. आपका वोट भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए है. छत्तीसगढ़ के कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है या उनका भविष्य करप्शन की भेंट चढ़ गया है. आपका वोट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर विकसित बनाने के लिए अहम है.

अमित शाह ने कहा कि हमने ईश्वर साहू को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया है. नोंच नोंच कर भुनेश्वर की हत्या की गई है. उसके लिए न्याय की लड़ाई लड़नी है. इसलिए ईश्वर साहू हमारे आग्रह पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. ईश्वर साहू को जीताकर ऐसी तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करना है.

भूपेश बघेल कांग्रेस के एटीएम: अमित शाह ने आरोप लगाया कि मोदी की विकास यात्रा को सीएम भूपेश बघेल रोककर बैठे हैं, इस बाधा को हटाने के लिए आपका वोट कीमती है.छत्तीसगढ़ सरकार की तिजोरी में रखे खजाने पर आदिवासी, पिछड़ों, दलितों का अधिकार है. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को एटीएम बनाकर दिल्ली के भाई बहन के हवाले कर रहे हैं. अपने प्रदेश की गरीब जनता की बजाय जो व्यक्ति खुद का विकास करना चाहता है, वो छत्तीसगढ़ को आगे नहीं बढ़ा सकता है.

Bhupesh Baghel Tweet On Pramod भूपेश बघेल के ट्वीट से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल- लिखा- प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया?
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री

भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रीपेड सीएम: शाह ने भूपेश बघेल को कांग्रेस का बनाया प्रीपेड सीएम बताया. शाह ने कहा कि अगर गलती से भी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए तो प्री पेड कार्ड को स्वैप कर कांग्रेस रोज हजारों करोड़ रुपए ले जाएगी. सारा पैसा दिल्ली चला जाएगा तो छत्तीसगढ़ का विकास कैसे होगा? भाजपा ने 15 साल में जो विकास किया, उसे भूपेश बघेल ने 5 साल में उल्टी गंगा बहा दिया. भूपेश बघेल की वेलेडिटी पांच साल की है. जैसे प्रीपेड सिम कार्ड पैसा खत्म होते ही बंद हो जाता है, ऐसे ही पैसा खत्म होते ही सीएम का टाइम खत्म. सीएम को देखते ही जनता कहती है 30 टका भूपेश कका.

छत्तीसगढ़ सीएम ने किया हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार: 2000 करोड़ का शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला 540 करोड़, गौठान घोटाला 1300 करोड़ का घोटाला. गाय के गोबर में घोटाला करने वाला शख्स पहले कभी नहीं देखा. पीडीएस घोटाल, महादेव एप घोटाला, पीएससी में भी घोटाला किया है. ऐसी स्थिति आई कि लोगों को निर्वस्त्र होकर रायपुर में रैली निकालनी पड़ी. गरीबों का पैसा लेकर उनकी नौकरी बेच रहे हैं. डीएमफ में भी घोटाला किया गया है. कई सारे घोटाले अभी बाहर निकलना बाकी है.

अमित शाह ने दावा किया कि भूपेश बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी की सरकार बनते ही पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा. जिसने करप्शन किया, उन सभी के लिए जांच आयोग बनाया जाएगा. कानूनी तरीके से घोटाला करने वालों को जेल भिजवाया जाएगा. भूपेश बघेल सरकार ने वादाखिलाफी किया है. आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. नक्सलवाद बढ़ा है.

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है. हम धर्मांतरण को रोकने का काम करेंगे. पंडरिया से भाजपा ने भावना को अपना प्रत्याशी बनाया है. ईश्वर साहू भी इस सभा में मौजूद रहे.

Last Updated :Nov 3, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.