ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:11 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 .आजाद बोले- चुनाव नहीं हुए तो 50 वर्षों तक विपक्ष में रहेगी पार्टी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेतृत्व और सोनिया गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाए रखने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिसे पार्टी अध्यक्ष चुना गया है, उसके पास पार्टी के एक प्रतिशत कार्यकर्ताओं का भी समर्थन नहीं है.

2. संसद सत्र से पहले कांग्रेस में नियुक्तियां, लोकसभा में गौरव गोगोई होंगे उप नेता

सितंबर में संसद का मानसून सत्र शुरू होने की संभावना है. ऐसा कहा जा रहा है कि मानसून सत्र में केंद्र सरकार 18 बिलों को पास करवा सकती है. इसीलिए अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है और अपनी कमेटी का ऐलान किया है. पार्टी में नेतृत्व संकट और वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बीच सोनिया गांधी ने युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी. जानें विस्तार से...

3. कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 77,266 नए मामले, 1057 मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,057 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,87,501 हो चुके हैं. इनमें से 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है.

4. सिल्वर जुबली पर बोले रामोजी राव- ईटीवी का ध्येय स्वस्थ मनोरंजन

ईटीवी यानी इनाडु चैनल के आज 25 वर्ष पूरे (सिल्वर जुबली) हो गए हैं. 27 अगस्त 1995 को इनाडु ने हिंदी सहित कई भाषाओं में चैनल लॉन्च किए थे. इसके बाद रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कहा कि मैं ईटीवी परिवार के सभी सदस्यों को दिल से आभार के साथ बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि ईटीवी हमेशा की तरह स्वस्थ मनोरंजन को बढ़ाता रहेगा.

5. सेवानिवृत्त सैनिक ने काट डाला अपना ही हाथ, देखें वीडियो

तमिलनाडु के थेनी क्षेत्र के चिकन शॉप में एक चौंकाने वाली घटना उस वक्त सीसीटीवी में कैद हो गई, जब एक व्यक्ति ने अपना ही हाथ पास रखे चाकू से काट डाला. इतना ही नहीं, एक हाथ के कट जाने पर वह दुकान में काम करने वाले लोगों से दूसरा हाथ काटने का आग्रह करता रहा. सीसीटीवी में कैद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

6. उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक को पार्टी का नोटिस, रविकिशन ने मांगा इस्तीफा

यूपी के गोरखपुर शहर सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधायक डॉ.अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इस बात पर सांसद रविकिशन ने विधायक से इस्तीफा मांगा है.

7. ओडिशा में बाढ़ की स्थिति, मध्य व उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी

ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई, जबकि जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच, जम्मू में 19 लोगों को डूबने से बचाया गया.

8. मौसमी संक्रमण और कोरोना, एक जैसे लक्षणों से भ्रमित लोग

मानसून में लोगों के मन में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों को लेकर संशय बना हुआ है. कोरोना और सामान्य फ्लू के सामान्य लक्षण होने से इसके इलाज को लेकर भ्रम है. लोगों की इस चिंता को दूर करने के लिए वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजय जैन ने विशेष जानकारी दी है.

9. गणपति की स्वयंभू प्रतिमा है 'चिंतामन गणेश,' दूर होती है भक्तों की चिंताएं

आज हम आपकों विघ्नों को हरने वाले गणेश भगवान के ऐसे मंदिर ले चलते हैं जहां गणपति बप्पा की स्वभूं प्रतिमा के दर्शन होते हैं. णेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक चिंतामणि गणेश मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. भक्त अपनी अपनी मन्नत लेकर मंदिर में पहुंचते हैं, मान्यता है कि भगवान गणेश से भक्तों को मनचाहा फल मिल जाता है.

10. कांग्रेस का यूपी में ब्राह्मणों तक पहुंचना गैर राजनीतिक : जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने जातिवाद का मुद्दा उछाल दिया है. जितिन प्रसाद ने ईटीवी भारत को दिए साक्षात्कार में कहा कि ब्राह्मण चेतना परिषद के बैनर तले एक गैर-राजनीतिक पहल की है. समुदाय के सदस्यों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर चिंतित हैं. मेरा लक्ष्य समुदाय को एकजुट करना और उन्हें एक मंच देना है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यूपी में खुद को ब्राह्मण नेता के रूप में पेश करना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.