ETV Bharat / bharat

सिल्वर जुबली पर बोले रामोजी राव- ईटीवी का ध्येय स्वस्थ मनोरंजन

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 11:04 PM IST

ईटीवी यानी इनाडु चैनल के आज 25 वर्ष पूरे (सिल्वर जुबली) हो गए हैं. 27 अगस्त 1995 को इनाडु ने हिंदी सहित कई भाषाओं में चैनल लॉन्च किए थे. इसके बाद रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कहा कि मैं ईटीवी परिवार के सभी सदस्यों को दिल से आभार के साथ बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि ईटीवी हमेशा की तरह स्वस्थ मनोरंजन को बढ़ाता रहेगा.

रामोजी राव,
रामोजी राव,

हैदराबाद : ईटीवी का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, ईटीवी भारत के सीईओ के. बप्पीनीडू, फिल्म सिटी के निदेशक राम मोहन राव और ईटीवी भारत की निदेशक वृहती चेरूकुरी समेत कई लोग मौजूद रहे.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कहा कि आज ईटीवी को 25 साल पूरे हो गए हैं, जिस दिन प्रसारण शुरू हुआ था. उसी दिन से तेलुगु दर्शकों ने इस चैनल को अपनाया. दर्शकों ने ईटीवी को बहुत पसंद किया है. आपका संरक्षण, आपका आशीर्वाद बहुत मूल्यवान और अनमोल है. यह पूरी दुनिया में तेलुगु लोगों की जीत है. यह गौरव आपका है. यह इतिहास तुम्हारा है. मैं इसके लिए सभी लोगों का आभारी हूं, जब एक बच्चा पैदा होता है, तो हमारी आंखों के सामने बढ़ता है, वह आनंद शब्दों में अकथनीय है, जब हम इन 25 वर्षों के पन्नों को पलटते हैं, तो जिन मील के पत्थर को हमने समाचार और मनोरंजन के स्थापित किया है. वे हमारे सामने उभकर आ जाएंगी.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का बयान.

उन्होंने कहा कि जिस दिन हमने ईटीवी शुरू किया, मैंने कहा था कि ईटीवी में प्रसारित होने वाला कोई भी कार्यक्रम अच्छा और स्वस्थ होगा. ईटीवी ने आज तक इस शर्त का ईमानदारी से पालन किया है.

उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयोग जरूरी हैं. हम नवाचारों का स्वागत करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें हर उस चीज को आमंत्रित करना चाहिए जो नई है. यह प्रतिकूल भी साबित हो सकता है.

उन्होंने कहा कि ईटीवी ने इस तथ्य को महसूस किया है और उसके अनुसार कार्य किया है. यही कारण है कि आज भी यह चैनल एक पारिवारिक चैनल के रूप में आपका संरक्षण और शुभकामनाएं प्राप्त कर रहा है.

उन्होंने कहा,' मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जो ईटीवी की सफलता के जिम्मेदार हैं. इसमें अभिनेता, लेखक, निर्माता, निर्देशक, तकनीकी विशेषज्ञ, केबल ऑपरेटर और विज्ञापनदाता, ईटीवी एक्स्यूटिव ग्रुप और स्टाफ शामिल हैं. इन लोगों का केवल अथक प्रयास है, जिसके परिणामस्वरूप ईटीवी सिल्वर जुबली मना रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं अपने ईटीवी परिवार के सभी सदस्यों को दिल से आभार के साथ बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि ईटीवी हमेशा की तरह न रुकते हुए मनोरंजन को बढ़ाता रहेगा.

Last Updated :Aug 27, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.