ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:00 AM IST

TOP 10 @ 7AM
TOP 10 @ 7AM

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

2. बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया.

3. आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, रिजल्ट को मैनेज करने का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. जिसे लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर रिजल्ट को मैनेज किया है.

4. बिहार : चुनाव आयोग ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज

आरजेडी के बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में कथित गड़बड़ी के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग ने साफ किया कि वह किसी भी दबाव में नहीं है और महामारी की परिस्थितियों के कारण नतीजे देर से आना स्वभाविक है.

5.उपचुनावों में भाजपा की जीत पर पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर जनता का आभार जताया है.

6. मध्य प्रदेश: 19 सीटों पर जीती भाजपा, नौ पर कांग्रेस, तीन मंत्री हारे

मध्य प्रदेश में सभी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए गए. भाजपा ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस केवल नौ सीटें जीत सकी. उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों में से तीन मंत्री चुनाव हार गए हैं, जबकि नौ मंत्री चुनाव जीतने में कामयाब रहे. सभी मंत्री मार्च में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हुए थे. इनमें अधिकांश भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं.

7.राजस्थान के तीन दिवसीय निजी दौरे पर राहुल गांधी, आज पहुंचेंगे जैसलमेर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिनों के लिए जैसलमेर (राजस्थान) दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी का यह दौरा कोई राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी बताया जा रहा है.

8. कोरोना काल में मातृ स्वास्थ्य से निपटने के लिए तकनीक को अपनाना जरूरी

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से, दुनियाभर के अधिकांश देशों के स्वास्थ्य संसाधनों और सीमावर्ती कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से कोविड-19 की बीमारी से ग्रस्त रोगियों की देखभाल करने, घर-घर जाकर नागरिकों के परीक्षण करने और महामारी से जुड़े अन्य कार्यों से निपटने के लिए तैनात किया गया है. ऐसे परिदृश्य में, भारत जैसे कमजोर स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे वाले देशों को मातृ स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी की समस्या का सामना करना पड़ा है.

9. जेएनयू कैंपस में विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का वर्चुअल तरीके से अनावरण करेंगे. जिसका सीधा प्रसारण जेएनयू के अधिकारिक फेसबुक पेज से किया जाएगा.

10. दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की आखिरी तारीख आज

दिल्ली विश्वविद्यालय में पांचवीं कटऑफ के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 11 नवंबर यानी आज है. अब तक कुल 70 हजार सीट पर 67 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.