ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड सरकार के खिलाफ याचिका : सुनवाई से अलग हुए न्यायमूर्ति खानविलकर

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:10 PM IST

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

न्यायमूर्ति खानविलकर ने उत्तराखंड राज्य गठन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए अपराधों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. न्यायमूर्ति खानविलकर ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकते. वह शीर्ष अदालत के समक्ष संबद्ध कार्यवाही में एक वकील के रूप में ऑन-रिकॉर्ड उपस्थित हुए थे.

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने सामाजिक कार्यकर्ता रमन कुमार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. याचिका में उत्तराखंड राज्य के अलगाव के दौरान हुए अपराधों से निबटने में उत्तराखंड सरकार के उदासीन रवैये का उल्लेख किया गया है.

याचिकाकर्ता ने सीबीआई द्वारा पुलिस के खिलाफ दायर एफआईआर और चार्जशीट का हवाला दिया है. चार्जशीट के अनुसार अलग के लिए हुए संघर्ष के दौरान पुलिसकर्मियों ने 5 हत्याओं के अलावा 28 आंदोलनकारियों को मौत के घाट उतारा. इसके साथ ही उन्होंने छेड़छाड़ की 17 व सामूहिक बलात्कार की सात घटनाओं को अंजाम दिया था.

पढ़ें- सर्वोच्च न्यायालय ने बीएस-4 वाहनों की बिक्री की अनुमति का आदेश वापस लिया

न्यायमूर्ति खानविलकर ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह शीर्ष अदालत के समक्ष संबद्ध कार्यवाही में एक वकील के रूप में ऑन रिकॉर्ड उपस्थित हुए थे. उन्होंने बताया कि एक अन्य पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.