ETV Bharat / bharat

झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक से करोड़ों रुपये गबन करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:03 PM IST

झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक से 36 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने वाला मुख्य आरोपी संजय डालमिया गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआईडी की टीम ने उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

मुख्य आरोपी संजय डालमिया
मुख्य आरोपी संजय डालमिया

रांची : सरायकेला से झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से 2 कांडों में 36 करोड़ 16 लाख 4,500 गबन करने का आरोपी व्यवसाई संजय कुमार डालमिया को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है.

सीआईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत हीरापुर थाना क्षेत्र रंगपुरा के नर्सिंगबांध से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सरायकेला थाना में अभियुक्त संजय कुमार डालमिया पर प्राथमिकी दर्ज है. सोमवार दोपहर सीआईडी डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में अभियुक्त संजय के पश्चिम बंगाल में छीपे होने की सूचना के बाद उसके गिरफ्तार किया गया.

बताया गया कि उक्त कांड में व्यवसाई संजय पर झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से 32 करोड़ से अधिक (32,01,74,500) की राशि के गबन का आरोप है.

पढ़ें- कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, पीड़ित परिवार ने रखीं तीन मांगें

साथ ही आरोपी संजय सरायकेला थाना कांड संख्या- 119/2019 में भी प्राथमिक अभियुक्त है. इस मामले में संजय पर चार करोड़ से अधिक ( 4,14,30,000) राशि गबन का आरोप है.

अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त संजय कुमार डालमिया को मंगलवार को चाईबासा के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

संजय कुमार डालमिया सरायकेला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 के निवासी है. पहले गिरफ्तार होने वालों में बैंक मैनेजर सुनील कुमार सत्पति, कर्मचारी मंशा राम महतो और मदन लाल प्रजापति शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.