ETV Bharat / bharat

पायल घोष की शिकायत पर अनुराग कश्यप से 8 घंटे से अधिक की पूछताछ

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:00 AM IST

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. मामला अभिनेत्री पायल घोष द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार का है. बता दें कि पायल इस मामले में पीएम मोदी से भी मदद मांग चुकी हैं.
वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप
वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप

मुंबई : कथित बलात्कार मामले में पुलिस ने अनुराग कश्यप से आठ घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्यप अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे वर्सोवा थाने में पहुंचे. इस दौरान कश्यप हाथ में कुछ दस्तावेज लिए हुए भी दिखे. उनके वकील भी कुछ देर बाद थाने पहुंचे.

अधिकारी ने बताया कि फिल्मकार शाम करीब छह बजे थाने से बाहर गए. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद घोष की चिकित्सकीय जांच कराई गई.

बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष ने 22 सितम्बर को वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ बलात्कर किया था.

पुलिस ने कश्यप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376(I) (बलात्कार), 354 (लज्जा भंग करने के उद्देश्य से महिला पर हमला), 341 (सदोष अवरोध) और 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया है.

हालांकि, अनुराग कश्यप ने सभी आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने पहली बार सितंबर को मामला सामने आने के बाद ट्वीट कर लिखा था कि अभी न जाने कितने और प्रहार किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पायल घोष ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद

घोष ने मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.