ETV Bharat / bharat

दिग्विजय समेत 150 कार्यकर्ताओं पर केस, साइकिल रैली निकालना पड़ा भारी

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:06 AM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को साइकिल रैली निकालना महंगा पड़ गया. दिग्विजय सिंह सहित 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर शहर के टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पढे़ं खबर विस्तार से...

fir-registered-against-150-congress-workers-including-digvijay-singh-for-taking-out-cycle-rally-in-bhopal
पूर्व सीएम को भारी पड़ा साइकिल रैली निकालना

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालना भारी पड़ गया है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली के दौरान नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के 150 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर में कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने भीड़ जमा की और लोगों का रास्ता भी रोका. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

टीटी नगर पुलिस के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर साइकिल रैली निकाली थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस दौरान काफी संख्या में भीड़ जमा हुई थी. साइकिल रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.

पढे़ं : सीबीआई ने 332 करोड़ के गबन मामले में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री से की पूछताछ

रैली के दौरान भोपाल के रोशनपुरा से मुख्यमंत्री निवास तक कांग्रेस नेताओं ने रैली निकाली थी, लेकिन न्यू मार्केट रोड पर ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया.

इसके बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया. लेकिन रोशनपुरा चौराहे से निकाली गई इस साइकिल रैली के दौरान राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ. राजधानी में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी कई तरह के नियम तोड़े गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.