ETV Bharat / bharat

पालघर मामला : भाजपा विधायक कदम को हिरासत में लिया गया

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:29 PM IST

मुंबई पुलिस ने भाजपा विधायक राम कदम और उनके सहयोगियों को बुधवार को हिरासत में ले लिया. पालघर मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग को लेकर राम कदम पालघर तक रैली निकालने की योजना बना रहे थे.

Ram Kadam
राम कदम

मुंबई : भाजपा के विधायक राम कदम और उनके सहयोगियों को मुंबई में बुधवार को हिरासत में ले लिया गया है. राम कदम इस साल अप्रैल में पालघर में तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीटकर हत्या किए जाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पालघर तक रैली निकालने की योजना बना रहे थे. महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) इस मामले की जांच कर रहा है.

कदम के सहयोगी हाथ में बैनर लिए पालघर जाकर उस स्थान पर दीये जलाने की योजना बना रहे थे, जहां अप्रैल में भीड़ ने दो साधुओं और उनके चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. कदम और उनके सहयोगियों की मांग है कि इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कदम और उनके सहयोगियों के जनाक्रोश यात्रा शुरू करने से पहले ही पुलिस विधायक के खार स्थित आवास पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

पढ़ें-बिहार में नीतीश सरकार, महाराष्ट्र में शांति….वादा निभाया, ठीक है!

अधिकारी ने कहा कि हमने विधायक कदम और उनके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें खार पुलिस थाना लाया गया है. पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने कहा कि जिले में कासा पुलिस ने पहले कदम को निषेधाज्ञा नोटिस दिया था. इसके बावजूद उन्होंने और उनके सहयोगियों ने यात्रा की योजना आगे बढ़ाने की कोशिश की, इसलिए उन्हें मुंबई में हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा कानून-व्यवस्था के लिए समस्या पैदा कर सकती थी और इससे अशांति पैदा हो सकती थी, इसलिए नोटिस जारी किया गया था.

उल्लेखनीय है कि कार के जरिए मुंबई से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके चालक की 16 अप्रैल 2020 को पालघर के गढ़चिरौली गांव में लोगों ने पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि भीड़ को शक था कि ये तीनों बच्चा चुराने आए थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 180 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 11 नाबालिगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.