ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: महिला प्रोफेसर ने औरंगजेब के समर्थन में दिया विवादित बयान, फिर भड़के हिंदू संगठन

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 12:55 PM IST

औरंगजेब को लेकर कोल्हापुर में एक बार फिर हिंदू संगठन भड़क गए हैं. दरअसल, एक महिला प्रोफेसर ने औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर ने बयान दिया है कि औरंगजेब ने कभी महिलाओं का उत्पीड़न नहीं किया. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर हिंदू संगठन भड़क गए हैं.

maharashtra
maharashtra

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के नाम पर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिर से कोल्हापुर की एक महिला प्रोफेसर ने औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया है. सोशल मीडिया पर इस विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर हिंदू संगठन भड़क गए हैं. हिंदू संगठनों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर प्रोफेसर के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और नारेबाजी की है.

दरअसल, एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक महिला प्रोफेसर ने कहा कि औरंगजेब ने कभी महिलाओं का उत्पीड़न नहीं किया. प्रोफेसर का यह बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एक बार फिर हिंदू संगठन भड़क गए. हिंदू संगठनों ने कहा है कि शिवसेना (ठाकरे गुट) के नगर प्रमुख रविकिरण इंगवाले और युवा सेना नेता मंजीत माने सागर सालोखे को संबंधित कॉलेज में जाकर महिला प्रोफेसर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग करनी चाहिए.

इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने पूरे हिंदू समुदाय से सार्वजनिक माफी की भी मांग की है. उधर, शिवसेना (ठाकरे गुट) के रविकिरण इंगवाले ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो महिला के घर पर मार्च निकाला जाएगा. रविकिरण इंगवाले मंजीत माने ने महिला से निवर्ती चौक पर आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

इसके बाद हिंदुत्व संगठन के पदाधिकारियों ने निवृत्ति चौक में प्रवेश किया, जिसके बाद चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और संबंधित महिला को गिरफ्तार करने की मांग की गई. हिंदुत्व संगठनों ने आक्रामक रुख अपनाया और महिला के घर पर मार्च निकालने का फैसला किया है. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. निवृत्ति चौक सहित शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.