ETV Bharat / bharat

नाथूराम गोडसे भारत माता के सपूत, वह बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं: गिरिराज सिंह

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 10:38 PM IST

दंतेवाड़ा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने नाथूराम गोडसे को भारत माता का सपूत बताया. इसके साथ ही बाबर और औरंगजेब को गिरिराज सिंह ने आक्रमणकारी कहा. Godse saput of India

Union Minister Giriraj Singh said Nathuram Godse is saput of India
गिरिराज सिंह का नाथूराम गोडसे पर बयान

गिरिराज सिंह का नाथूराम गोडसे पर बयान

दंतेवाड़ा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत करार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का हत्यारा मुगल शासक बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं था. क्योंकि वह भारत में पैदा हुआ था. गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे पुत्र नहीं हो सकते.

ओवैसी पर किया वार: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की औरंगजेब पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने यह बयान दिया है. यह बयान उस समय आया जब गोडसे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान के बारे में उनसे पूछा गया. गिरिराज सिंह ने कहा कि "अगर गोडसे गांधी के हत्यारे थे. वह भारत के एक सपूत थे. उनका जन्म भारत में हुआ था. वह बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं थे." महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हाल की हिंसा का जिक्र करते हुए, फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य में अचानक औरंगजेब के औलाद पैदा हो गए. जिससे ओवैसी को जवाब देना पड़ा कि गोडसे की औलाद कौन था. इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह बयान दिया है.

बघेल सरकार पर धर्मांतरण का आरोप: गिरिराज सिंह ने सीएम बघेल और कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ में आतंक फैलाने और धर्मांतरण फैलाने का आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आतंक फैलाने और धर्म परिवर्तन को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने कहा कि" राज्य में आदिवासियों और गैर आदिवासियों को एक साजिश के तहत धर्मांतरित किया जा रहा है. जब भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ को दिए गए धन का राज्य सरकार ने गबन किया है. जो भी मनरेगा फंड की हेराफेरी कर रहा है, उसे जांच का सामना करना पड़ेगा और उन्हें दंडित किया जाएगा, चाहे वह मुख्यमंत्री हों या अन्य"

लखमा पर बोला हमला: गिरिराज सिंह ने भाजपा के खिलाफ अपशब्दों के कथित इस्तेमाल को लेकर राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भी आलोचना की है. गिरराज सिंह ने कहा कि "उनकी टिप्पणी कांग्रेस सरकार के चरित्र को दर्शाती है. बघेल जी को यह देखना होगा." लखमा ने गुरुवार को कांकेर जिले में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कथित तौर पर स्थानीय बोली हल्बी में एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.

पीएससी घोटाले पर बढ़ा सियासी घमासान, BJYM ने सीएम आवास के घेराव का किया ऐलान
इंदिरा गांधी हत्याकांड पर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने निकाली झांकी, सीएम बघेल ने केंद्र से दखल की मांग की
गुलाब कमरो और दारू पर राजवाड़े के बयान से क्यों मचा सियासी गदर ?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दो दिनों के बस्तर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई चुनावी सभाए की हैं. कार्यकर्ताओं की बैठक की. इसके अलावा बस्तरिया भोजन का भी आनंद उठाया है. तेंदूपत्ते के दोने में उन्होंने खाना खाया. चापड़ा चटनी के जायके का स्वाद लिया.

Last Updated :Jun 9, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.